Protected by Copyscape What’s app IndiaP

What’s app IndiaP

Important news, Tech ,careers,New india, Online Earn, Movies,helping ideas, homemade,

Search

Breaking

11 September 2020

11:34 AM

अब गाव में रहकर ही कमाया ज सकता है,CSC Centre Apply Online

👇अब गाव में रहकर ही कमाया जा सकता है 

👇अब कमाने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता  नहीं 

अब गाव में रहकर ही कमाया ज सकता है,CSC Centre Apply Online



👉 सरकार दे रही है मौका गांव में रहकर कमाने का, कई सारे लोग यह सोचते होंगे कि हम अपने गांव में रहकर कैसे कमाए हमें बाहर न जाना पड़े |

फिलहाल कोरोना  के चलते सरकार घर पर रहकर ही कमाने का मौका दे रही है | यदि आप भी पढ़े लिखे हैं और गांव से ही कुछ करना चाहते हैं तो सरकार एक  स्कीम दे रही है आपकी मदद के लिए |

तो  चलीये  इसके बारे में विस्तार से जानते हैं 

सरकार  डिजिटल इंडिया के तहत आप अपने गांव में एक ऑनलाइन सेंटर यानी कॉमन सर्विस सेंटर खोलकर अच्छी कमाई करने का मोका दे  रही है  |  इस योजना से आप व अन्य लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं डिजिटल इंडिया के फायदे को देखते हुए डिजिटल सुविधाएं गांव तक पहुंचाना इसका मकसद  है |

 👉 कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा गांव में भी सारी डिटेल सुविधाएं मिलती रहे अगर आप यह सेंटर खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको  पर जाकर https://register.csc.gov.in/  कॉमन सर्विस सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा |रजिस्ट्रेशन के समय आपको लगभग 1400 भुगतान करना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपनी दुकान की फोटोस निकालकर भेजनी होगी जहां आप यह सेंटर खोलना चाहते हैं उसका फॉर्म भरने के बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा

 इससे आप अपना आवेदन को ट्रैक कर सकेंगे जब यह आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा उसके बाद आपकी ट्रेनिंग होगी इसका आपको सर्टिफिकेट मिलेगा इसके साथ आपको कई सारी सुविधाओं की अनुमति मिल जाएगी जो एक सामान्य साइबर कैफे वाले को नहीं मिलती है आप अपने ऑनलाइन सेंटर पर ऑनलाइन कोर्स , बाजार, ई-कॉमर्स सेल ,सारि  सेवाएं बस रेल टिकट बुकिंग ,मोबाइल रिचार्ज पैन कार्ड यहां तक कि पासवर्ड पासपोर्ट बनाने की सुविधा भी सरकार द्वारा दी जाती है इस कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा इन कामों के लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा और इन काम को करने के लिए आप अपने अनुसार गांव के हिसाब से कीमत ले सकते हैं  |

सर्विसेज

  • बीमा सेवाएं
  • पासपोर्ट
  • एलआईसी
  • एसबीआई
  • पेंशन सेवाएं
  • बैंकिंग
  • आधार सेवाएं
  • एलईडी एमएसयू
  • कौशल विकास
  • चुनाव
  • बिजली बिल भुगतान
  • रेलवे टिकेट
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
  • नयी सेवाएं
  • जातिप्रमाण पत्र बनवाने की
  • निवास  प्रमाण पत्र
  • आदि 

CSC  Centre  के लिए अनिवार्य  है 

  • 2 या 2 से अधिक कंप्यूटर
  • कंप्यूटर की हार्ड डिस्क 500 जीबी या उससे अधिक हो
  •  और उनकी रेम 1 जीबी या उससे अधिक
  • लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम
  • बैटरी बैक अप 4 घंटे या उससे अधिक होना चाहिए
  • एक प्रिंटर
  • एक स्केनर
  • वेब कैमरा और डिजिटल कैमरा

CSC  Centre  के लिए अनिवार्य  दस्तावेज़

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • जिस क्षेत्र में अपने सेण्टर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए
  • आपके पास एक वैध नंबर होना चाहिए
  • मान्य प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शेक्षित योग्यता के दस्तावेज़
  • न्यूनतम 10 पास की मार्कशीट
  • पते का प्रमाण
  • पेन कार्ड की कॉपी
  • CSC केंद्र की तस्वीर

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें धन्यवाद हमारी अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े

😏 Thanks For Watching 😏

➬  घर बैठे ऑनलाइन पैनकार्ड कैसे बनाये


➬ घर बैठे गैस सब्सिडी कैसे चेक करे ,कोन सा बैंक खाता  है  

➬ Arogya Setu App,आरोग्य सेतु एप

➬ gmail अकाउंट डिलीट केसे करे 

➬ कंप्यूटर तथा लैपटॉप में वाट्स एप केसे चलाये

➬  क्या आपका फोन हेक हो गया है,phone hacked

➬  Aadhar Card Download Kaise kare , घर बैठे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

➬   12वी क्लास के बाद क्या करे ,What to do after 12th

➬ 10वीं के बाद क्या करे,10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले,What to do after 10th


➬ भारत 2020 में 5G टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India



   ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग बनाकर हजारों रुपए कमाए फ्री में |

15 August 2020

6:03 PM

घर बैठे ऑनलाइन पैनकार्ड कैसे बनाये,Pan Card Kaise Banaye, how to apply pan card online

 

Pan Card Kaise Banaye 

घर बैठे ऑनलाइन पैनकार्ड कैसे बनाये 

एक दिन मे पेन कार्ड कैसे बनाये
पेन कार्ड बनाने के लिये कौन से डोक्यूमेन्ट्स लगेंगे 






हम आपको बताने जा रहे है की आप बिना परेशानी के पेन कार्ड घर बैठे बना सकते है 

पेन कार्ड क्यो जरूरी है 

  🔹️यदि आपको बैंक खाता खोलना है 
  🔹️बैंक खाते में 50000 या ज्यादा है या 50000 के उपर का लेन देन करना है तो पेन कार्ड की जरुरत होगी | 
  🔹️आयकर रिटर्न भरने के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी
  🔹️किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड बन सकता है, 


➢ पेन कार्ड बनाने के लिये कुछ महत्वपूर्ण बाते
     🔹️आधार कार्ड के बिना पेन कार्ड नही बनेगा
     🔹️आधार कार्ड  का मोबाइल नम्बर आपके पास                  होना क्योकी इस पर OTP आएगा 
     🔹️फोटो आधार की चाहिए तो दुसरी फोटो की                    जरुरत नही
     🔹️ई-मेल आईडी  

🐵 तो चलिये पेन कार्ड बनाने के लिये वेबसाईट पर चलते हैं 
 
1- पेन कार्ड बनाने के लिये इस वेबसाईट www.onlineservices.nsdl.com पर  क्लिक करें 
Apply Online पर क्लिक करें  निचे फोटो में देखे |


2- Application Type इसमें यदि आप भारतीय हो New PAN – “Indian Citizen (Form 49A)” पर क्लीक  करे |
3-  Category  इसमें Individual पर क्लीक
4- Application Information – इसमें  अब अपनी जानकारी भरे  जैसे- नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर सब केपिटल में भरे , कैप्चा कोड भरे  |
5-    ☐  ←  ये दिख रहा होगा इस पर क्लीक
sabmit पर क्लिक करें।

➢ आपका रजिस्ट्रेसन हो गया है अब आपको एक टोकन नम्बर  मिलेगा इसे नोट करे अब continue with pan application form पर क्लिक करें


आपको कोई काम है या बाद में बनाना है तो आप  बाद में  registered user पर क्लिक , करके दुबारा पेन  कार्ड बना सकते है, निचे फोटो में देखे |


6- अब continue with pan application form पर क्लिक करें
     अब आपके पास पेन  कार्ड बनाने के लिए तिन रास्ते है 

A-  Submit Digitally Through e-KYC & e-sign (Paperless) 

B-  Submit Scan Images Through e-sign (NSDL e-GOV) इसमें आप अपनी फोटो और साइन अपलोड करके पेन  कार्ड बना सकते है

C-  Forward Application Documents Physically इसमें आप अपनी जानकारी भर के फिर एक प्रिंट निकाल के उसमे documet लगा के पोस्ट करना होगा 

➢ सबसे सरल तरीका A  वाला है आधार कार्ड से, निचे फोटो में देखे
   ⧬   Submit Digitally Through e-KYC & e-sign (Paperless) पर क्लिक करें 

7- निचे जाये और किसी ओपसन को न छेड़े 
8-  निचे फोटो में देखे आधार कार्ड के लास्ट के 4 अंक डाले और नीचे yes पर क्लीक करे 

9-  बस अब निचे जाये और Gender भरे MALE और   FEMALE
10- अब निचे फोटो में देखे और   FATHER NAME भरे सिर्फ  पहले पिता का लास्ट भरे नाम फिर नाम |और नेक्स्ट पर क्लीक करे |

11- अब अपने अनुसार INCOME वाले पर क्लीक करे 
12- अगर आप थोडा बहुत काम करते  है या नहीं  तो INCOME FROM OTHER SOURCES PAR क्लीक करे |

13- अब निचे फोटो में देखे और कंट्री कोड और मोबाइल नबर भरे | और नेक्स्ट पर क्लिक करें

14- अब नीचे फोटो में देखें और इंडियन सिटीजन पर क्लिक करें और AO  कोड के लिये  स्टेट और डिस्ट्रिक्ट भरे |
 15- अब नीचे फोटो में देखें और आपके नाम के नीचे Himself/ herself वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ओर  नीचे place मे आपके शहर का नाम भरे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें

 16-अब नीचे फोटो में देखें और अपने आधार कार्ड के सामने के 8 अंक भरे और नीचे तक आपकी पूरी जानकारी ध्यान से पूरी देख ले कुछ गलत तो नहीं है इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक कर दें
 17- अब नीचे फोटो में देखें mode of payment मे 
 online payment through billdesk पर क्लिक  करे  अब नीचे जाए और I agree  पर क्लिक करें और Proceed to  payment पर क्लिक करें


18- अब अपने ATM SE PAYMENT कर दे |अब 1 मिनट रुख कर आप वापस अपने आप website पर जायेंगे 
अब निचे आपको CONTINUE पर क्लीक करना है 


अब OTP  आयेंगा उसे भरे और सबमिट पर क्लीक करे 

19- अब नीचे फोटो में देखें और फिर से  अपना आधार नंबर भरे और  SEND  OTP  पर क्लीक करे |

20 - OTP  भरे अब VERIFY OTP पर क्लीक करे |


👉  आपका पेन कार्ड बन गया है  अब फॉर्म दिख रा होगा इसे डाऊनलोड कर ले इसका पासवर्ड जन्म तारिक है 1 घंटे बाद पेन कार्ड आपके इ-मेल पर भेज दिया जायेंगा उसका प्रिंट निकाल कर आप कही भी उपयोग कर सकते है |
पेन कार्ड आपके एड्रेस पर 15 दिन में आ जाएगा  |

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें धन्यवाद हमारी अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े

😏 Thanks For Watching 😏



➬ घर बैठे गैस सब्सिडी कैसे चेक करे ,कोन सा बैंक खाता  है  

➬ Arogya Setu App,आरोग्य सेतु एप

➬ gmail अकाउंट डिलीट केसे करे 

➬ कंप्यूटर तथा लैपटॉप में वाट्स एप केसे चलाये

➬  क्या आपका फोन हेक हो गया है,phone hacked

➬  Aadhar Card Download Kaise kare , घर बैठे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

➬   12वी क्लास के बाद क्या करे ,What to do after 12th

➬ 10वीं के बाद क्या करे,10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले,What to do after 10th




   ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग बनाकर हजारों रुपए कमाए फ्री में |

10 August 2020

3:59 PM

नई शिक्षा नीति 2020 ,New Education Policy 2020

 नई शिक्षा नीति के मुख्य बिंदु 

नई शिक्षा नीति में बदलाव 
नई शिक्षा नीति की महत्वपूर्ण बाते 

New Education Policy 2020


👇नई शिक्षा नीति के बारे में हम आपको जो भी बताने जा  रहे है वो सरकारी आदेश में से कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट आपको बता रहे है कृपया ध्यान से पढ़े |

भारत सरकार  ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है

06 August 2020

3:01 PM

भारत में चीनी एप बैन ,Chinese app banned

भारत में कौन-कौन से चीनी ऐप बंद किए गए हैं

इण्डिया मे कौन से एप बन्द हो चुके हैं 
कौन से ऐप नहीं चलेंगे



 यह जानकारी आप तक पहुंचाना बहुत जरूरी था क्योंकि इन एप्स का गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा था चीन द्वारा , कृपया ध्यान से पढ़ें ।

➢ भारत नेे हाल ही में , भारत सरकार द्वारा बंद किये गयेे चीनी एप को परमानेंट बंद कर दिया गया है भारतीय लोगो ने  इन सभी ऐप का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन में उपयोग नहीं करने का फैसला कर लिया है |   क्योंकि इन सभी ऐप को - टिक टॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर आदि ऐप को बंद कर दिया गया है 
➢ इन एप को इसलिए बन्द किया गया है क्योंकि भारतीय लोग इन एप का सबसे ज्यादा उपयोग कर रहे थे 
इनके बन्द होने का कारण ,जानना बहुत जरूरी है । खास बात यह है कि जब से भारत और चीन के बीच कोरोना के कारण अनबन चल रही है और भारतीय सीमाओं को लेकर देश विदेशों में चर्चाएं हो रही है इसी  कारण से भारत ने चाइना को सबक सिखाने के लिए यह कदम उठाया है जिससे की चाइना की कमाई बंद हो जाये |

➢ और खास बात यह थी की चाइनीस एप के द्वारा भारतीय लोगों का डाटा चूराया जा रहा था और इनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा था |

20 July 2020

5:09 PM

कैसा मोबाइल खरीदना चाहिए,konsa mobile kharide

⬇ कैसा मोबाइल खरीदना चाहिए 
 मोबाइल में क्या क्या होना चाहिए 
 किस टाइप का मोबाइल खरीदना चाहिए 

कैसा मोबाइल खरीदना चाहिए,konsa mobile kharide
konsa mobile kharide


👉 आजकल भारतीय बाजार में मोबाइल की लाइन लगी है आए दिन मोबाइल कंपनियां नए नए मोबाइल निकालती रहती है ऐसे में लोगों को अच्छा मोबाइल चुनने में बहुत परेशानियां होती है|👉 हम आपको मोबाइल फोन से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां देने वाले हैं और आप मोबाइल खरीदने से पहले कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखें|

19 July 2020

5:12 PM

WHATSAPP SECRET 9 ट्रिक्स , WHATSAPP ki setting kese kare

👇WHATSAPP SECRET 9 ट्रिक्स 👇
ये 9 धमाकेदार WHATSAPP SECRET ट्रिक्स आपको जरुर करने चाहिए ट्राई

WHATSAPP SECRET ट्रिक्स 09, WHATSAPP ki seting kese kare
WHATSAPP ki seting kese kare 

 दोस्तों  आपके पास स्मार्टफोन हैं तो उसमे व्हाट्सएप जरुर होगा , तो फिर आप  इसका उपयोग दिन में बहुत बार करते होंगे |

➤ तो क्या हम इसका पूरा उपयोग करते है और जरुरी सेटिंग आदि का उपयोग करते हैं|➤ तो आइये हम बताते हैं की आप व्हाट्सएप्प में क्या क्या कर सकते हैं |


  आज हम सभी - अपने फोन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है, हम  दिनभर  में इसका इस्तेमाल अनगिनत बार करते हैं। पर क्या हम सच में इसकी सेटिंग और क्षमता आदि का उपयोग करते हैं हम व्हाट्सएप्प में बहुत  कुछ बदलाव कर सकते हैं, जैसे :-  अगर आपकी चैट और कोई नहीं देखें ये कर सकते है  , आप इसे छिपा भी सकते हैं दूसरों से | 
➔ इसके अलावा  आप व्हाट्सएप्प में बहुत सारि सेटिंग कर के  सभी के बिच में मास्टर बन सकते है  ,और  अगर आप व्हाट्सएप्प पर online है और किसी को भी पता ना चले की आप online है  ये छिपा भी सकते है |हम आपको और भी बहुत सरे फीचर के बारे में बता रहे हैं आप इन्हें आसानी से सिख  सकते हैं|
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि व्हाट्सएप्प में आखिर आप क्या - क्या कर सकते हैं।


1. बबल मैसेज 
👉 बबल मैसेज ये व्हाट्सएप्प पर एक ऐसा अलग फीचर है। इस फीचर में आपकी फोन स्क्रीन पर एक छोटा सा गोल बबल नजर आता है, इस गोल बबल  में आपको मैसेज भेजने वाले की फोटो दिखाई देगी । कई मोबाइल में ये फीचर पहले से ही आता है ,अगर ये फीचर फोन में नहीं हैं तो  इसके लिए आपको एक app  को डाउनलोड करना है  ये एप्प का नाम “व्हाट्सबबल” है, इसको  व्हाट्सएप्प के साथ सिंक करना  होगा । अब आपको बबल नोटिफिकेशन मोड को ऑन करना  होगा |

2 . आपके मैसेज कौन पढ़ रहा है 
👉 व्हाट्सएप्प में जाए तिन डॉट वाले मेनू पर क्लिक करें, और निचे व्हाट्सएप्प वेब पर क्लिक करें. अगर एप्प का उपयोग हो रहा है तो व्हाट्सएप्प लिंक यहाँ पर दिखाई देगी इसे  फॉलो करें और QR Code को स्कैन करें |यदि इसमें कोई भी link  दिखाई नहीं  दे रही है  तो यह आपके लिए अच्छा होगा। इसका मतलब है कि PC का इस्तेमाल करके आपके मैसेज अन्य कोई नहीं पड़ रहा है। अगर आपको एक कंप्यूटर दिखाई दे रहा  है, तो ये आपके लिए चिंता की बात है, क्योंकि आपके मैसेज  कोई न कोई जरुर पढ़ रहा है।
3 . जरुरी  मैसेज कैसे जल्दी से खोजें
👉 आप चाहते हैं जरुरी मैसेज बड़ी आसानी से खोज सकें तो आपको अपने समय को बर्बाद करने की अवश्यकता नहीं है, अगर आपका कोइ जरुरी मैसेज हैं तो आप इसे बड़ी आसानी से स्टार करके रख सकते हैं, और जब भी आपको इस मैसेज की आवश्यकता होगी ये मेसेज स्टार में मिल जायेगा |
मेसेज को स्टार करने के लिए आपको उस चेट में जाये और जो भी मसेज है उसे क्लिक करके रखे ऊपर आपको स्टार दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे | और अब इस मेसेज को देखना है  तो आप व्हाट्सएप में मेन मेनू में जाये इसमें आपको starred messages दिखाई देगा उस पर क्लिक करे इसमें होंगे मेसेज |
या फिर आप मेसेज सर्च भी कर सकते है |

4 . वॉयस मैसेज को कैसे करें म्यूट 
👉 जब भी कोई मैसेज आता है तो मोबाइल उसे अपने आप पढ़ने लगता है यह फीचर आपको अच्छा नहीं लगता होगा इसे बंद करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन को अपने कान के पास ले जाना होगा इसके बाद व्हाट्सएप खुद ही लाउड स्पीकर को इनर स्पीकर में बदल देगा यह आपको कैसे पता चलेगा कि यह ऑन है या ऑफ है आपको बता दें कि व्हाट्सएप हमारी सोच से ज्यादा समझदार है |

5 . फेक कांटेक्ट को कैसे पहचानें
👉 यदि आपको कोई फेक मैसेज करता है तो वह आदमी एक फ्री नंबर से आपको मेसेज करेगा आपको इसके बारे में पता करने के लिए उस नंबर पर दोबारा कॉल करना होगा जिससे यह पता चल जाए कि वह नंबर बोर्ड है या कोई नंबर है |

6 . व्हाट्स एप  में ऑटो डाउनलोडिंग केसे बन्द करे |
👉 आपको अपने एंड्राइड फोंस के व्हाट्सएप  में  मेन सेटिंग में जाना होगा|
 अब आपको data and storage usage में  जाना होगा|
 अब अगर आपको मोबाईल डाटा से कुछ भी डाऊनलोड नहीं करना है तो आप चारो ओपसन से राइट का निसान हटा दे |
अगर आपको  फोटो ,आडिओ ,विडिओ ,डॉक्यूमेंट डाऊनलोड करना है तो इन चारो ओपसन पर  राइट का निसान लगा दे |
अब अगर आपको वाय फ़ाई से कुछ भी डाऊनलोड नहीं करना है तो आप चारो ओपसन से राइट का निसान हटा दे |
अगर आपको वाय फ़ाई से  फोटो ,आडिओ ,विडिओ ,डॉक्यूमेंट डाऊनलोड करना है तो इन चारो ओपसन पर  राइट का निसान लगा दे |
आप अपने अनुसार जो भी डाऊनलोड करना है उस पर क्लिक कर दे |

7.  आपको ब्लॉक किसने किया है कैसे पता करे 
👉 अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो आप कैसे पता करें सबसे पहले उस के कांटेक्ट में जाए तो आपको वह ऑनलाइन नहीं दिखेगा और उसकी फोटो भी दिखाई नहीं देगी और लास्ट सीन भी दिखाई नहीं देगा और आपके मैसेज पर एक ही टिक दिखाई देगा इससे समझ जाइए कि आपको उसने ब्लॉक कर दिया है 

8. बिना ग्रुप बनाएं सभी को एक साथ मेसेज कैसे भेजे 
👉 इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप में जाना होगा इसके बाद मेन मेन्यू में जाए और आपको मेनू में एक ऑप्शन न्यू ब्रॉडकास्ट  दिखाई देगा उस पर क्लिक करें अब आपको सारे कांटेक्ट और ग्रुप दिखाई देंगे इसमें जिसको जिसको मैसेज करना है उस पर क्लिक करें और आगे बढ़े और बस जो मैसेज भेजना है वह लिख ले और सेंड कर दे सभी को मैसेज चला जाएगा  |

9. अगर आपको मैसेज अलग स्टाइलिश में भेजना है 
👉 तो आप अपने व्हाट्सएप में जाए अब उसमें यदि आपको आपका मैसेज बोल्ड अक्षर में लिखकर भेजना है तो मैसेज के स्टार्टिंग में * स्टार लगाए और आखरी में * स्टार लगाकर सेंड कर दें इससे वह बोल्ड भाषा में सेंड हो जाएगा |
यदि आपको आपका मैसेज इटैलिक में भेजना है तो आपको _ इस साइन का उपयोग करना होगा मैसेज के पहले और मैसेज के बाद _ इस साइन का उपयोग करें तो मैसेज इटैलिक में सेंड हो जाएगा |



➬ भारत 2020 में 5G टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India




   ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग बनाकर हजारों रुपए कमाए फ्री में |