अब देशी विदेशी भाषा सिखना हुआ बहुत आसान वो भी घर बैठे
दूसरी भाषा कैसे सीखें आसानी से वो भी घर बैठे ,How to learn other language
दूसरी भाषा कैसे सीखें आसानी से वो भी घर बैठे ,How to learn other language |
➧ दूसरी भाषा सिखने के 5 ऐसे एप्स जिससे आप घर बैठे बहुत सारी भाषाए सिख सकेंगे | हम बताएँगे आपको की इन एप्स की सहायता से आप अपने मोबाइल पर ही दूसरी भाषा सीख सकेंगे। इतना ही नहीं ये एप्स आपका समय-समय पर टेस्ट लेते रहेंगे, जिससे आप सटीकता से भाषा सीख पाएंगे। वहीं, इन एप्स को गूगल प्ले स्टोर पर से हजारों लोगो ने इसको उपयोग और डाउनलोड किया है ।
तो आइए इन एप्स पर एक नजर...डालते हैं
1-Duolingo app
➯ आपको इस एप के जरिए आसानी से अंग्रेजी भाषा सीख सकेंगे और कुछ दिनों में आप बिना रुकावट के अंग्रेजी भाषा बोल पाएंगे। इसके अलावा आपको इस एप में शब्दकोश और आपको व्याकरण की सुविधाये प्राप्त होगी । वहीं, इस एप को आप अलग -अलग मोबाईल के एंड्राइड वरसन के डिवाइस पर निर्भर करता है। इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
2-Memrise एप
app |
➯ आप अपनी पसंद की भाषा इस एप में सीख पाएँगे । इसमें सही जवाब देने पर आपको बहुत सारे प्वाइंट्स भी मिलेंगे। हालांकि, इस एप में भाषा की प्रैक्टिस कराने की सुविधा नहीं दी गई है। वहीं, इस एप का साइज 7.4 एमबी है। इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
3-Busuu एप
➯ वैसे तो यूजर्स को इस एप के सभी फीचर्स के लिए पैसे चुकाने होंगे। लेकिन यूजर्स इस एप के फ्री वर्जन का इस्तेमाल भाषा सीखने के लिए कर सकते है। इस एप का साइज 16 एमबी है। वहीं, इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
4-HelloTalk एप
APP |
5-Babbel एप
app |
➯ इस एप के जरिए आप 13 भाषाएं सीख पाएगे । इसमें आपको 10 से 15 मिनट के इंटरएक्टिव लेसन्स मिलेंगे, जो यूजर्स की पसंद की भाषा सीखने में बहुत मदद करेंगे। वहीं, ये एप का साइज गूगल प्ले स्टोर पर 27 एमबी का है।
➥जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें धन्यवाद हमारी अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े
😏 Thanks For Watching 😏
Help full
ReplyDelete