Protected by Copyscape भारत में चीनी एप बैन ,Chinese app banned - What’s app IndiaP

What’s app IndiaP

Important news, Tech ,careers,New india, Online Earn, Movies,helping ideas, homemade,

Search

Breaking

06 August 2020

भारत में चीनी एप बैन ,Chinese app banned

भारत में कौन-कौन से चीनी ऐप बंद किए गए हैं

इण्डिया मे कौन से एप बन्द हो चुके हैं 
कौन से ऐप नहीं चलेंगे



 यह जानकारी आप तक पहुंचाना बहुत जरूरी था क्योंकि इन एप्स का गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा था चीन द्वारा , कृपया ध्यान से पढ़ें ।

➢ भारत नेे हाल ही में , भारत सरकार द्वारा बंद किये गयेे चीनी एप को परमानेंट बंद कर दिया गया है भारतीय लोगो ने  इन सभी ऐप का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन में उपयोग नहीं करने का फैसला कर लिया है |   क्योंकि इन सभी ऐप को - टिक टॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर आदि ऐप को बंद कर दिया गया है 
➢ इन एप को इसलिए बन्द किया गया है क्योंकि भारतीय लोग इन एप का सबसे ज्यादा उपयोग कर रहे थे 
इनके बन्द होने का कारण ,जानना बहुत जरूरी है । खास बात यह है कि जब से भारत और चीन के बीच कोरोना के कारण अनबन चल रही है और भारतीय सीमाओं को लेकर देश विदेशों में चर्चाएं हो रही है इसी  कारण से भारत ने चाइना को सबक सिखाने के लिए यह कदम उठाया है जिससे की चाइना की कमाई बंद हो जाये |

➢ और खास बात यह थी की चाइनीस एप के द्वारा भारतीय लोगों का डाटा चूराया जा रहा था और इनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा था |

तो चलिए हम बताने जा रहे हैं कि भारत द्वारा कौन-कौन से चाइनीस ऐप को बंद कर दिया गया है
  
भारत में चीनी एप बैन ,Chinese app banned



👇 -अब हम आपको  वो एप बताने जा रहे हैं जो चायना एप के जैसे ही हैं ओर ये एप भारत के है।







 हम भी आपसे यही कहेंगे कि आप भी चाइनीस ऐप का उपयोग बंद कर दीजिए क्योंकि धीरे-धीरे सभी चाइनीस ऐप बंद हो जाएंगे आप अन्य इंडियन ऐप या विदेशी ऐप का उपयोग कर सकते हैं पर चाइनीस ऐप का इस्तेमाल ना करें धन्यवाद



➬ भारत 2020 में 5G टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India



   ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग बनाकर हजारों रुपए कमाए फ्री में |

2 comments:

  1. Can we use Chinese apps after ban in India both online and offline.
    <a href="HTTPS://techyweb.tech>Try My Blog</a>

    ReplyDelete