👇अब गाव में रहकर ही कमाया जा सकता है
👇अब कमाने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं
👉 सरकार दे रही है मौका गांव में रहकर कमाने का, कई सारे लोग यह सोचते होंगे कि हम अपने गांव में रहकर कैसे कमाए हमें बाहर न जाना पड़े |
फिलहाल कोरोना के चलते सरकार घर पर रहकर ही कमाने का मौका दे रही है | यदि आप भी पढ़े लिखे हैं और गांव से ही कुछ करना चाहते हैं तो सरकार एक स्कीम दे रही है आपकी मदद के लिए |
तो चलीये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
सरकार डिजिटल इंडिया के तहत आप अपने गांव में एक ऑनलाइन सेंटर यानी कॉमन सर्विस सेंटर खोलकर अच्छी कमाई करने का मोका दे रही है | इस योजना से आप व अन्य लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं डिजिटल इंडिया के फायदे को देखते हुए डिजिटल सुविधाएं गांव तक पहुंचाना इसका मकसद है |
👉 कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा गांव में भी सारी डिटेल सुविधाएं मिलती रहे अगर आप यह सेंटर खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पर जाकर https://register.csc.gov.in/ कॉमन सर्विस सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा |रजिस्ट्रेशन के समय आपको लगभग 1400 भुगतान करना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपनी दुकान की फोटोस निकालकर भेजनी होगी जहां आप यह सेंटर खोलना चाहते हैं उसका फॉर्म भरने के बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा
इससे आप अपना आवेदन को ट्रैक कर सकेंगे जब यह आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा उसके बाद आपकी ट्रेनिंग होगी इसका आपको सर्टिफिकेट मिलेगा इसके साथ आपको कई सारी सुविधाओं की अनुमति मिल जाएगी जो एक सामान्य साइबर कैफे वाले को नहीं मिलती है आप अपने ऑनलाइन सेंटर पर ऑनलाइन कोर्स , बाजार, ई-कॉमर्स सेल ,सारि सेवाएं बस रेल टिकट बुकिंग ,मोबाइल रिचार्ज पैन कार्ड यहां तक कि पासवर्ड पासपोर्ट बनाने की सुविधा भी सरकार द्वारा दी जाती है इस कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा इन कामों के लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा और इन काम को करने के लिए आप अपने अनुसार गांव के हिसाब से कीमत ले सकते हैं |
सर्विसेज
- बीमा सेवाएं
- पासपोर्ट
- एलआईसी
- एसबीआई
- पेंशन सेवाएं
- बैंकिंग
- आधार सेवाएं
- एलईडी एमएसयू
- कौशल विकास
- चुनाव
- बिजली बिल भुगतान
- रेलवे टिकेट
- शिक्षा
- स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
- नयी सेवाएं
- जातिप्रमाण पत्र बनवाने की
- निवास प्रमाण पत्र
- आदि
CSC Centre के लिए अनिवार्य है
- 2 या 2 से अधिक कंप्यूटर
- कंप्यूटर की हार्ड डिस्क 500 जीबी या उससे अधिक हो
- और उनकी रेम 1 जीबी या उससे अधिक
- लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम
- बैटरी बैक अप 4 घंटे या उससे अधिक होना चाहिए
- एक प्रिंटर
- एक स्केनर
- वेब कैमरा और डिजिटल कैमरा
CSC Centre के लिए अनिवार्य दस्तावेज़
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- जिस क्षेत्र में अपने सेण्टर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए
- आपके पास एक वैध नंबर होना चाहिए
- मान्य प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शेक्षित योग्यता के दस्तावेज़
- न्यूनतम 10 पास की मार्कशीट
- पते का प्रमाण
- पेन कार्ड की कॉपी
- CSC केंद्र की तस्वीर
➬ घर बैठे ऑनलाइन पैनकार्ड कैसे बनाये
➬ घर बैठे गैस सब्सिडी कैसे चेक करे ,कोन सा बैंक खाता है
➬ Arogya Setu App,आरोग्य सेतु एप
➬ gmail अकाउंट डिलीट केसे करे
➬ कंप्यूटर तथा लैपटॉप में वाट्स एप केसे चलाये
➬ क्या आपका फोन हेक हो गया है,phone hacked
➬ Aadhar Card Download Kaise kare , घर बैठे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
➬ 12वी क्लास के बाद क्या करे ,What to do after 12th
➬ 10वीं के बाद क्या करे,10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले,What to do after 10th➬ भारत 2020 में 5G टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India
😏 कोई जरूरी नहीं होता किसी मोबाइल के कैमरे का मेगापिक्सल ज्यादा हो तो , वह अच्छे कैमरे वाला मोबाइल होंगा 😏
भूगोल के क्षेत्र में भी हैं जॉब्स की अपार संभावनाएं👇
ReplyDeleteविद्यार्थियों के बीच में यह एक आम धारणा है कि भूगोल के नीरस विषय है और इसकी पढ़ाई करने के बाद नौकरी आसानी से नहीं मिलती है। लेकिन यह एक गलत धारणा है क्योंकि एक विषय के रूप में भूगोल जितना व्यापक है, उसमें रोजगार की संभावनाएं भी उतनी ही अधिक हैं। यदि आपमें जोश और रोमांचकारी कैरियर बनाने की इच्छाशक्ति है तो बदलते हुये इस नए दौर में इस विषय का सही तरीके से अध्ययन करके एक ऐसा करियर बना सकते हैं, जिसमें प्रतिष्ठा तो मिलती ही है, साथ में भारी-भरकम पैकेज की भी अपार संभावनाएं हैं। और अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये