⬇ कैसा मोबाइल खरीदना चाहिए ⬇
⬇ मोबाइल में क्या क्या होना चाहिए ⬇
⬇ किस टाइप का मोबाइल खरीदना चाहिए ⬇
konsa mobile kharide |
👉 आजकल भारतीय बाजार में मोबाइल की लाइन लगी है आए दिन मोबाइल कंपनियां नए नए मोबाइल निकालती रहती है ऐसे में लोगों को अच्छा मोबाइल चुनने में बहुत परेशानियां होती है|👉 हम आपको मोबाइल फोन से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां देने वाले हैं और आप मोबाइल खरीदने से पहले कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखें|
1-प्रोसेसर
👉 मोबाइल फोन खरीदने से सबसे पहले उसमें प्रोसेसर देखना चाहिए कि प्रोसेसर किस टाइप का है और कौन सा वर्जन है|
👉 सबसे पहली बात प्रोसेसर में आजकल सबसे ज्यादा चलने वाला स्नैप ड्रैगन 730g से लेकर 865 तक के प्रोसेसर वाला फोन बिक रहे हैं इनके बीच का प्रोसेसर वाला फोन अच्छा होता है क्योंकि इस प्रकार के फोन में सभी प्रकार के ऐप्स और गेम अच्छी तरह काम करते हैं कम प्रोसेसर वाले मोबाइल फोन भी अच्छा काम करते हैं पर इनमे ज्यादा एप्स और गेम का उपयोग नहीं कर सकते क्योकी इससे मोबाइल हैंग हो जाएगा बस यही खास बात है ध्यान रखें|
2-अच्छा कैमरा
👉 आजकल स्मार्टफोन में कैमरे बहुत प्रकार के आते हैं जिसमें कि अगर किसी मोबाइल में ज्यादा पिक्सेल वाला कैमरा दिया हो तो यह मत समझना कि उस मोबाइल का कैमरा सबसे अच्छा होगा कैमरे का सिर्फ मेगापिक्सल ज्यादा होने से वो फोन क्लीन फोटो नही निकाल पायेगा|
👉अच्छा कैमरा तब होता है जब उसका अपर्चर कम हो किसी भी मोबाइल कैमरे का अपर्चर कम है तो वह अच्छी तस्वीर निकालेगा उदाहरण किसी मोबाइल का कैमरा 12 मेगापिक्सल और किसी मोबाइल का कैमरा 20 मेगापिक्सल का है तो जिसमें 12 मेगापिक्सल का अपर्चर f1.8 कम है 20 मेगापिक्सल का अपर्चर f2.0 ज्यादा है अच्छी पिक्चर 12 मेगापिक्सल वाला ही निकालेगा कैमरे की यही खास बात होती है ध्यान रखें|
3-बैटरी
👉 आजकल मोबाइल फोन में ज्यादा बैटरी होना जरूरी है क्योंकि मोबाइल फोन में ज्यादा फीचर आने लगे हैं जिससे बैटरी ज्यादा लगती है इसीलिए मोबाइल खरीदने से पहले मोबाइल की बैटरी जरूर देख ले की बैटरी कितने mAh की है ज्यादातर मोबाइल फोन आजकल 4000 mAh तथा 6000 mAh की बैटरी अपने मोबाइल फोन में दे रहे हैं|
4-बैटरी चार्जर
👉 आजकल मोबाइल खरीदने वाले लोग बैटरी से ज्यादा बैटरी चार्जर पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि आजकल मोबाइल कंपनियां ऐसे चार्जर देती है जो मोबाइल को सिर्फ 10 या 15 मिनट में चार्ज कर देती है ऐसी मोबाइल की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है इसीलिए मोबाइल खरीदने से पहले बैटरी चार्जर पर भी ध्यान दें उदाहरण 15 w,18w,30w आदी के चार्जर दिए जाते हैं|
5-ऑपरेटिंग सिस्टम
👉 आजकल स्मार्टफोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल कंपनियां दे रही है उदहारण एंड्रॉइड पाई 9.0 , पाई 10 आदी|
➢ यह पांचो पॉइंट आपको मोबाइल खरीदने के लिए काफी है इन को ध्यान में रखकर मोबाइल फोन खरीद ले और कुछ बातों का ध्यान रखें |
➥जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें धन्यवाद हमारी अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े
😏 Thanks For Watching 😏
➬ घर बैठे गैस सब्सिडी कैसे चेक करे ,कोन सा बैंक खाता है
➬ Arogya Setu App,आरोग्य सेतु एप
➬ gmail अकाउंट डिलीट केसे करे
➬ कंप्यूटर तथा लैपटॉप में वाट्स एप केसे चलाये
➬ क्या आपका फोन हेक हो गया है,phone hacked
➬ Aadhar Card Download Kaise kare , घर बैठे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
➬ 12वी क्लास के बाद क्या करे ,What to do after 12th
➬ 10वीं के बाद क्या करे,10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले,What to do after 10th➬ भारत 2020 में 5G टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India
😏 कोई जरूरी नहीं होता किसी मोबाइल के कैमरे का मेगापिक्सल ज्यादा हो तो , वह अच्छे कैमरे वाला मोबाइल होंगा 😏
Apne sahi jankari di he ab me ek achha mobile le sakta hu
ReplyDeleteKamal rajaka
ReplyDelete