Protected by Copyscape कैसा मोबाइल खरीदना चाहिए,konsa mobile kharide - What’s app IndiaP

What’s app IndiaP

Important news, Tech ,careers,New india, Online Earn, Movies,helping ideas, homemade,

Search

Breaking

20 July 2020

कैसा मोबाइल खरीदना चाहिए,konsa mobile kharide

⬇ कैसा मोबाइल खरीदना चाहिए 
 मोबाइल में क्या क्या होना चाहिए 
 किस टाइप का मोबाइल खरीदना चाहिए 

कैसा मोबाइल खरीदना चाहिए,konsa mobile kharide
konsa mobile kharide


👉 आजकल भारतीय बाजार में मोबाइल की लाइन लगी है आए दिन मोबाइल कंपनियां नए नए मोबाइल निकालती रहती है ऐसे में लोगों को अच्छा मोबाइल चुनने में बहुत परेशानियां होती है|👉 हम आपको मोबाइल फोन से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां देने वाले हैं और आप मोबाइल खरीदने से पहले कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखें|


1-प्रोसेसर
👉 मोबाइल फोन खरीदने से सबसे पहले उसमें प्रोसेसर देखना चाहिए कि प्रोसेसर किस टाइप का है और कौन सा वर्जन है|
👉 सबसे पहली बात प्रोसेसर में आजकल सबसे ज्यादा चलने वाला स्नैप ड्रैगन 730g से लेकर 865 तक के प्रोसेसर वाला फोन बिक रहे हैं इनके बीच का प्रोसेसर वाला फोन अच्छा होता है क्योंकि इस प्रकार के फोन में सभी प्रकार के ऐप्स और गेम अच्छी तरह काम करते हैं कम प्रोसेसर वाले मोबाइल फोन भी अच्छा काम करते हैं पर इनमे ज्यादा एप्स और गेम का उपयोग नहीं कर सकते क्योकी इससे मोबाइल हैंग हो जाएगा बस यही खास बात है ध्यान रखें|

2-अच्छा कैमरा
👉 आजकल स्मार्टफोन में कैमरे बहुत प्रकार के आते हैं जिसमें कि अगर किसी मोबाइल में ज्यादा पिक्सेल वाला कैमरा दिया हो तो यह मत समझना कि उस मोबाइल का कैमरा सबसे अच्छा होगा कैमरे का सिर्फ मेगापिक्सल ज्यादा होने से वो फोन क्लीन फोटो नही निकाल पायेगा|
👉अच्छा कैमरा तब होता है जब उसका अपर्चर कम हो किसी भी मोबाइल कैमरे का अपर्चर कम है तो वह अच्छी तस्वीर निकालेगा उदाहरण किसी मोबाइल का कैमरा 12 मेगापिक्सल और किसी मोबाइल का कैमरा 20 मेगापिक्सल का है तो  जिसमें 12 मेगापिक्सल का अपर्चर f1.8 कम है 20 मेगापिक्सल का अपर्चर f2.0 ज्यादा है अच्छी पिक्चर 12 मेगापिक्सल वाला ही निकालेगा कैमरे की यही खास बात होती है ध्यान रखें|

3-बैटरी
👉 आजकल मोबाइल फोन में  ज्यादा बैटरी होना जरूरी है क्योंकि मोबाइल फोन में ज्यादा फीचर आने लगे हैं जिससे बैटरी ज्यादा लगती है इसीलिए मोबाइल खरीदने से पहले मोबाइल की बैटरी जरूर देख ले की बैटरी कितने mAh की है ज्यादातर मोबाइल फोन आजकल 4000 mAh तथा 6000 mAh की बैटरी अपने मोबाइल फोन में दे रहे हैं|

4-बैटरी चार्जर
👉 आजकल मोबाइल खरीदने वाले लोग बैटरी से ज्यादा बैटरी चार्जर पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि आजकल मोबाइल कंपनियां ऐसे चार्जर देती है जो मोबाइल को सिर्फ 10 या 15 मिनट में चार्ज कर देती है ऐसी मोबाइल की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है इसीलिए मोबाइल खरीदने से पहले बैटरी चार्जर पर भी ध्यान दें उदाहरण 15 w,18w,30w आदी के चार्जर दिए जाते हैं|

5-ऑपरेटिंग सिस्टम
👉 आजकल स्मार्टफोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल कंपनियां दे रही है उदहारण एंड्रॉइड पाई 9.0 , पाई 10  आदी|

 यह पांचो पॉइंट आपको मोबाइल खरीदने के लिए काफी है इन को ध्यान में रखकर मोबाइल फोन खरीद ले और कुछ बातों का ध्यान रखें |



➬ भारत 2020 में 5G टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India


   ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग बनाकर हजारों रुपए कमाए फ्री में |

2 comments: