👇सभी टोल नाके पर 15 जनवरी से वाहनों के लिए फास्टैग (FASTAG) अनिवार्य है
👇इसका मतलब अब टोल नाके पर टोल टेक्स देने के लिए रुखने की जरुरत नहीं ,सीधे
अपनी स्पीड से निकल जाओ कोई रोकने वाला नहीं |
How to get Fastag, 15 जनवरी से FASTag अनिवार्य |
➧ नितिन गडकरी, सड़क परिवहन
और राजमार्ग मंत्री है जिन्होंने घोषणा की है कि FASTags सभी वाहनों के लिए
अनिवार्य है
➧ आप अपनी गाड़ी लेकर टोल नाके से गुजरते हैं तो FASTag की आवश्यकता होगी आने वाले समय में आप टोल नाके से गाड़ी नहीं ले जा सकते
और जरूरी है वाहन ले जाना तो आपको डबल पेमेंट करना होगा तभी आपकी गाड़ी टोल नाके
को पार करके आगे जा सकती है इससे बचना है
तो FASTag
जरूर खरीद ले | ये FASTag
फोर व्हीलर वाहनों के लिए जरूरी है |
⇩ FASTags क्या हैं ⇩
➧ एक छोटा सा ओटोमेटिक उपकरण है FASTag , जो वाहनो के सामने वाले कांच पर ( विंड स्क्रीन ) लगाया
जाता है | जिस तरह से आप अपना मोबाइल रिचार्ज करते हैं ठीक
उसी तरह से आपको यह फास्ट टैग भी रिचार्ज करना होगा जैसे
ही आप की गाड़ी टोल प्लाजा के पास आ जाती है, तो टोल प्लाजा
पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंड स्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में आते ही,
आपके फास्टटैग अकाउंट से उस
टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट लेता है और आप बिना रुके अपना टोल टेक्स का भुगतान कर देते हैं , वाहन में लगा यह
टैग, आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना कार्य शुरू
कर देगा, अगर आपके फास्टैग अकाउंट में बेलेन्स समाप्त हो जाएगा, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना
पड़ेगा | फास्टैग की वैधता 5 वर्ष की रखी गई हे मतलब आपको अपनी
गाड़ी पर फास्टैग बदलना होगा |
⇩ फास्ट टैग केसे प्राप्त करे ⇩
➧ बैंक द्वारा - भारत सरकार ने फास्ट टैग कार्ड बनाने के लिए बैंकों
को चयनित किया हे लगभग 22 बैंकों की एक लंबी
सूची जारी की गई है |
बैंक से आप आप फास्ट टैग कार्ड
आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |
POS द्वारा ➫
सरकार ने वाहन मालिकों की सुविधा के
लिए सीधा टोल केंद्रों पर जाकर अपना फास्ट टैग कार्ड बनाने की सुविधा कर दी है | सरकार
ने इन कार्डों के लिए पॉइंट ऑफ सेल की सुविधा दी है अर्थात ऐसे केंद्र
बनाए गए हैं जहां से आसानी से कोई भी व्यक्ति जाकर FASTAG कार्ड खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन खरीद ➫
अमेजॉन के जरिए इस कार्ड को
आप ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है आर्डर करके सीधे घर पर ही मंगा सकते हैं।
🔽 फास्ट टैग बनाने के लिए जरूरी
दस्तावेज क्या है 🔽
कार पंजीकरण दस्तावेज ➫
जो भी वाहन है आपके
पास
उससे जुड़े सभी प्रकार के पंजीकरण दस्तावेज आपको फास्टटेक कार्ड प्राप्त करने के लिए
दिखाने होते हैं उन दस्तावेजों
की
जांच
पड़ताल
के
बाद
ही
आपका
फास्टैग
कार्ड
पंजीकृत
किया
जाता
है।
बैंक खाता
दस्तावेज ➫
फास्टैग
कार्ड
को
आपके
बैंक
खाते
से
जोड़ा
जाता
है
सभी प्रकार
के
भुगतान
सीधे
आपके
बैंक
से
कर
लिया
जाए
|
आईडी ➫
कार
मालिक
की
एक
ID
के
आधार
पर
आधार कार्ड
या
वोटर
आईडी
कार्ड
की
फोटो
कॉपी
भी
जमा
करानी
होती
है।
एड्रेस प्रूफ:- एड्रेस
प्रूफ
के
लिए
आपको
बिजली
का
बिल, टेलिफोन
का
बिल, या
फिर
स्थानीय
पते
का
कोई
प्रमाण
पत्र
फास्ट
टैग
कार्ड
प्राप्त
करने
के
लिए
जरुरी
है।
➪ आसान टोल
भुगतान
➪ समय की
बचत
➪ टोल नाके पर प्रदूषण नियंत्रण
में
सहायक
➪ कैशबैक ऑफर्स
➪ एसएमएस अलर्ट
सुविधा
➪ नियम तोड़ने
वालों
के
लिए
सख्त
कार्यवाही
फास्ट टैग
एप ➫
वाहन
के
मालिक
अपने
कार्ड
का
पूरा
रिकॉर्ड
अपने
पास
रख
सकते
हैं
और
साथ
ही
उसकी
मदद
से
अपने
कार्ड
को
रिचार्ज
भी
कर
सकते
हैं।
इस
ऐप
के
जरिए
वाहन
को
ट्रैक
करने
में
भी
आसानी
होती
है।
FASTag
के
लिए
आवेदन
कैसे
करें ➫
वाहन
मालिक
आधिकारिक
FASTag पोर्टल
पर
लिंक
http://www.fastag.org/download-application-form
पर
क्लिक
करके
लॉग
इन
कर
सकते
हैं।
यह
वेबसाइट
से
इस
योजना
के
बारे
में
पूरी जानकारी मिले जाएगी |
➧ उपभोक्ता अपनी
सुविधा
अनुसार
क्रेडिट कार्ड
, डेबिट
कार्ड
, आरटीजीएस
एवं नेट
बैंकिंग के
द्वारा
अपने
फास्ट
टैग
के
खाते
को
बड़े
आसानी
से
रिचार्ज
कर
सकता
है.
उपभोक्ता
अपने
फास्ट
टैग
के
खाते
में
न्यूनतम
100 रूपये और
अधिकतम
100000 रुपये
तक रिचार्ज
कर
सकता
है.
उपभोक्ता
अपनी
सहूलियत
के
हिसाब
से
किसी
भी
POS
के अंतर्गत
आने
वाले
टोल
प्लाजा
एवं
एजेंसी
में
जाकर
अपने
वाहन
के
लिए
फास्ट
टैग
स्टीकर
और
फास्ट
टैग
का
खाता
खुलवा
सकते
हैं.
यदि
उपभोक्ता
यह जानना
चाहता
है
कि
उसके
आसपास
कौन-कौन
से
पॉइंट
ऑफ
सेल
की
जगह
उपस्थित
है, तो
उसको
राष्ट्रीय
हाईवे
अथॉरिटी
ऑफ
इंडिया
की
वेबसाइट
पर
जा
कर
यह
चेक
कर
सकता
है |
ऑनलाइन
FASTag की
प्राप्ति ➫
यदि आप
ऑनलाइन
शॉपिंग
प्लेटफॉर्म
या
POS बूथ
से
फ़ास्ट
टैग
खरीदते
हैं, तो
आप
बिना
किसी
सहायता
के
टैग
को
चालू
करने
के
लिए
कुछ
नियमो
का
पालन
कर
सकते
हैं।
वाहन मालिक
को
Google Play Store से
फ़ास्ट
टैग
ऐप
डाउनलोड
करना
होगा।
ऐप
डाउनलोड
करके
उसमें
अपना
पूरा
विवरण
जोड़
देना
होगा
तथा
उस
ऐप
को
अपने
खाते
के
साथ
जोड़ना
आपके
लिए
बेहद
अनिवार्य
है।
जब आप पूरी
तरह
से
एप्लीकेशन
में
रजिस्टर
हो
जाएंगे
तो
आपके
रजिस्टर्ड
मोबाइल
नंबर
पर
एक
वेरिफिकेशन
मैसेज
आएगा।
ऐप पर
मौजूद
डैशबोर्ड
के
जरिए
आप
पूरी
तरह
से
अपने
कार्ड
को
संचालित
कर
सकते
हैं |
➾ इंडियन
आयल कारपोरेशन, भारत
पेट्रोल
पंप आदि
जगहों
से
भी
इसे
खरीद
सकते
हैं.
इसके
लिए
कुछ
बैंकों
ने
ऑनलाइन
आवेदन
करके
इसे
जारी
करवाने
का
अवसर
भी
प्रदान
कर
रहे
हैं.
सभी
जरूरी
फॉर्मेलिटीज
को
चेक
करने
के
बाद
ग्राहकों
को
फास्ट
टैग
का
खाता
नंबर
वितरित
कर
दिया
जाता
है.
नीचे
लिस्ट
तैयार किया
हुआ
है.
आप
चाहे
तो
इन
बैंकों
से
संपर्क
करके
इसके
बारे
में
जानकारी
प्राप्त
कर
सकते
हैं |
फ़ास्ट टैग
कार्ड
जारी
करने
के
लिए
देय
राशि ➫
➤ सरकार ने सभी प्रकार
की
चार
पहियों
की
गाड़ियों
को
फास्ट
टैग
की
सुविधा
से
लैस
होने
का
सख्त
आदेश
जारी
किया
है.
और
सभी
चार
पहियों
वाली
गाड़ियों
को
फास्ट
टैग
लगवाना
बहुत
ही
आवश्यक
है.
इसलिए
जो
भी
नई
गाड़ियां
लेने
वाले
हैं
उनको
सर्वप्रथम
अपनी
गाड़ी
के
लिए
फास्ट
टैग
बनवा
लेना
आवश्यक है
|
➥जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें धन्यवाद
हमारी अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े
Good bro nice
ReplyDelete