Pan Card Kaise Banaye
घर बैठे ऑनलाइन पैनकार्ड कैसे बनाये
एक दिन मे पेन कार्ड कैसे बनाये
पेन कार्ड बनाने के लिये कौन से डोक्यूमेन्ट्स लगेंगे
हम आपको बताने जा रहे है की आप बिना परेशानी के पेन कार्ड घर बैठे बना सकते है
➢ पेन कार्ड क्यो जरूरी है
🔹️यदि आपको बैंक खाता खोलना है
🔹️बैंक खाते में 50000 या ज्यादा है या 50000 के उपर का लेन देन करना है तो पेन कार्ड की जरुरत होगी |
🔹️आयकर रिटर्न भरने के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी
🔹️किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड बन सकता है,
➢ पेन कार्ड बनाने के लिये कुछ महत्वपूर्ण बाते
🔹️आधार कार्ड के बिना पेन कार्ड नही बनेगा
🔹️आधार कार्ड का मोबाइल नम्बर आपके पास होना क्योकी इस पर OTP आएगा
🔹️फोटो आधार की चाहिए तो दुसरी फोटो की जरुरत नही
🔹️ई-मेल आईडी
🐵 तो चलिये पेन कार्ड बनाने के लिये वेबसाईट पर चलते हैं
1- पेन कार्ड बनाने के लिये इस वेबसाईट www.onlineservices.nsdl.com पर क्लिक करें
Apply Online पर क्लिक करें निचे फोटो में देखे |
2- Application Type – इसमें यदि आप भारतीय हो New PAN – “Indian Citizen (Form 49A)” पर क्लीक करे |
3- Category – इसमें Individual पर क्लीक
4- Application Information – इसमें अब अपनी जानकारी भरे जैसे- नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर सब केपिटल में भरे , कैप्चा कोड भरे |
5- ☐ ← ये दिख रहा होगा इस पर क्लीक
sabmit पर क्लिक करें।
➢ आपका रजिस्ट्रेसन हो गया है अब आपको एक टोकन नम्बर मिलेगा इसे नोट करे अब continue with pan application form पर क्लिक करें
आपको कोई काम है या बाद में बनाना है तो आप बाद में registered user पर क्लिक , करके दुबारा पेन कार्ड बना सकते है, निचे फोटो में देखे |
6- अब continue with pan application form पर क्लिक करें
अब आपके पास पेन कार्ड बनाने के लिए तिन रास्ते है
A- Submit Digitally Through e-KYC & e-sign (Paperless)
B- Submit Scan Images Through e-sign (NSDL e-GOV) इसमें आप अपनी फोटो और साइन अपलोड करके पेन कार्ड बना सकते है
C- Forward Application Documents Physically इसमें आप अपनी जानकारी भर के फिर एक प्रिंट निकाल के उसमे documet लगा के पोस्ट करना होगा
➢ सबसे सरल तरीका A वाला है आधार कार्ड से, निचे फोटो में देखे
⧬ Submit Digitally Through e-KYC & e-sign (Paperless) पर क्लिक करें
7- निचे जाये और किसी ओपसन को न छेड़े
8- निचे फोटो में देखे आधार कार्ड के लास्ट के 4 अंक डाले और नीचे yes पर क्लीक करे
9- बस अब निचे जाये और Gender भरे MALE और FEMALE
10- अब निचे फोटो में देखे और FATHER NAME भरे सिर्फ पहले पिता का लास्ट भरे नाम फिर नाम |और नेक्स्ट पर क्लीक करे |
11- अब अपने अनुसार INCOME वाले पर क्लीक करे
12- अगर आप थोडा बहुत काम करते है या नहीं तो INCOME FROM OTHER SOURCES PAR क्लीक करे |
13- अब निचे फोटो में देखे और कंट्री कोड और मोबाइल नबर भरे | और नेक्स्ट पर क्लिक करें
14- अब नीचे फोटो में देखें और इंडियन सिटीजन पर क्लिक करें और AO कोड के लिये स्टेट और डिस्ट्रिक्ट भरे |
15- अब नीचे फोटो में देखें और आपके नाम के नीचे Himself/ herself वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ओर नीचे place मे आपके शहर का नाम भरे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
16-अब नीचे फोटो में देखें और अपने आधार कार्ड के सामने के 8 अंक भरे और नीचे तक आपकी पूरी जानकारी ध्यान से पूरी देख ले कुछ गलत तो नहीं है इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक कर दें
17- अब नीचे फोटो में देखें mode of payment मे
online payment through billdesk पर क्लिक करे अब नीचे जाए और I agree पर क्लिक करें और Proceed to payment पर क्लिक करें
18- अब अपने ATM SE PAYMENT कर दे |अब 1 मिनट रुख कर आप वापस अपने आप website पर जायेंगे
अब निचे आपको CONTINUE पर क्लीक करना है
अब OTP आयेंगा उसे भरे और सबमिट पर क्लीक करे
19- अब नीचे फोटो में देखें और फिर से अपना आधार नंबर भरे और SEND OTP पर क्लीक करे |
👉 आपका पेन कार्ड बन गया है अब फॉर्म दिख रा होगा इसे डाऊनलोड कर ले इसका पासवर्ड जन्म तारिक है 1 घंटे बाद पेन कार्ड आपके इ-मेल पर भेज दिया जायेंगा उसका प्रिंट निकाल कर आप कही भी उपयोग कर सकते है |
पेन कार्ड आपके एड्रेस पर 15 दिन में आ जाएगा |
➥जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें धन्यवाद हमारी अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े
😏 Thanks For Watching 😏
➬ घर बैठे गैस सब्सिडी कैसे चेक करे ,कोन सा बैंक खाता है
➬ Arogya Setu App,आरोग्य सेतु एप
➬ gmail अकाउंट डिलीट केसे करे
➬ कंप्यूटर तथा लैपटॉप में वाट्स एप केसे चलाये
➬ क्या आपका फोन हेक हो गया है,phone hacked
➬ Aadhar Card Download Kaise kare , घर बैठे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
➬ 12वी क्लास के बाद क्या करे ,What to do after 12th
➬ 10वीं के बाद क्या करे,10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले,What to do after 10th😏 कोई जरूरी नहीं होता किसी मोबाइल के कैमरे का मेगापिक्सल ज्यादा हो तो , वह अच्छे कैमरे वाला मोबाइल होंगा 😏
apne bahut achhi jankari di he thanks
ReplyDeleteGood sir.... Helpful
ReplyDeleteIf anybody is interested in Hindi blog than please visit https://www.apnadaily.co/.
ReplyDeleteबहुत अच्छा पोस्ट हैं
ReplyDeleteclick here
informative post. Keep on posting. click here : permanent account number
ReplyDelete