Protected by Copyscape भारत 2020 में 5G टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India - What’s app IndiaP

What’s app IndiaP

Important news, Tech ,careers,New india, Online Earn, Movies,helping ideas, homemade,

Search

Breaking

10 February 2020

भारत 2020 में 5G टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India

👇भारत 2020 में 5G बस आ गया टेस्टिंग शुरु 👇



भारत 2020 में 5G  टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India
भारत 2020 में 5G  टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India



➱ 5G स्मार्टफोन के इंतजार में आप बैठे हैं तो आपका इंतजार खत्म हो सकता है। भारत में इस साल 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो सकती है। भारत में 5G कनेक्शन के लिए टेस्टिंग शुरू हो चुकी है



➱ खुशी की बात ये है कि भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी अप्रैल-जून तिमाही में हो सकती है।
कुछ मोबाइल कंपनियां ,पहली तिमाही में ऐसे (मोबाइल) स्मार्टफोन उपलब्ध करवा देंगी। पर , ये सभी स्मार्टफोन हाई-एंड स्मार्टफोन होंगे और इसके लिए  महंगी कीमत ,आपको चुकानी होगी।
विदेशों  में 5G स्मार्टफोन बेच रही हैं मोबाइल कंपनियां |
मोबाइल कंपनियां खुद को भारत में 5G टेक्नोलॉजी के लिए तैयार कर रही है।वनप्लस, हुवाई, सैमसंग, वीवो, ओप्पो,माइक्रोमैक्स और  शाओमी   पहले से ही यूरोप ,ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में पहले से 5G डिवाइस बेच रही है।

➬  Aadhar Card Download Kaise kare , घर बैठे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

➱ वनप्लस ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भारत में 5G स्मार्टफोन निर्यात करने शुरू कर दिए हैं। क्वालकॉम ने कहा है कि पहली दो तिमाहियों में भारत में 5G मोबाइल की बिक्री शुरू हो जाएगी।


➱ भारत में 2025 तक 5जी कनेक्शन


वैश्विक दूरसंचार उद्योग संगठन (जीएसएमए/GSMA) का अनुमान है कि भारत में 2025 तक अलग अलग मोबाइल ग्राहकों की संख्या 92 करोड़ तक हो जाएगी और उनके पास 8.8 करोड़ 5जी कनेक्शन होंगे
नयी दिल्ली। वैश्विक दूरसंचार उद्योग संगठन (जीएसएमए/GSMA) का अनुमान है कि भारत में 2025 तक अलग अलग मोबाइल ग्राहकों की संख्या 92 करोड़ तक हो जाएगी और उनके पास 8.8 करोड़ 5जी कनेक्शन होंगे। संगठन ने यह भी कहा कि मोबाइल डाटा के मामले में भारत दुनिया का सबसे सस्ता बाजार है। मई में जीएसएमए इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार, देश में 5जी कनेक्शन 2025 तक 8.8 करोड़ पहुंच जाने की संभावना है। इस मामले में भारत, चीन से पीछे होगा जहां 2025 तक करीब 30 प्रतिशत कनेक्शन 5जी प्रौद्योगिकी वाले होंगे

➱ रविशंकर प्रसाद जो दूरसंचार मंत्री है ,का पदभार संभालते ही बड़ी घोषणा की है की इसी साल होगी 5जी स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी

➱ रिपोर्ट के अनुसार 2018 के अंत में मोबाइल कनेक्शन रखने वाले अलग अलग ग्राहकों की संख्या 75 करोड़ के करीब थी। यह संख्या 2025 तक 92 करोड़ पहुंच सकती है। इसमें कहा गया है कि दुनिया के नये मेबाइल ग्राहकों में भारत की हिस्सेदारी करीब एक तिहाई होगी। जीएसएमए अनुमान के अनुसार भारतीय मोबाइल बाजार 2019 की दूसरी छमाही में आय में वृद्धि अधिक हो जाएगी और 2025 तक इसमें हल्की कम बढ़ोतरी होगी। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर-दिसंबर 2018 की अवधि में दूरसंचार क्षेत्र की सकल आय एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 3.43 प्रतिशत गिर कर 58,991 करोड़ रुपए रही। 

➱ संगठन ने यह भी कहा कि वैश्विक मोबाइल डाटा की कीमत को लेकर 2018 की अंतिम तिमाही में किए गए सर्वे के अनुसार 200 देशों में भारत सबसे सस्ता बाजार है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक जीबी डाटा की औसत कीमत इस दौरान 18.5 (0.26 डॉलर) थी जबकि वैश्विक औसत मूल्य 8.53 डॉलर प्रति गीगाबाइट है। कम शुल्क और औसत आय प्रति उपयोगकर्ता (एआरपीयू) से दरें सस्ती है और यह डिजिटल अंतर को पाटने के लिहाज से अहम है। हालांकि निचले स्तर पर यह क्षेत्र की वित्तीय स्थिरता को भी प्रभावित करता है। जीएसएमए ने दूरसंचार कंपनियों की वित्तीय बाधाओं को कम करने के लिये लाइसेंस शुल्क में 8 से कम कर 6 प्रतिशत तथा स्पेक्ट्रम शुल्क को 3-8 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत करने का सुझाव दिया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत 2025 तक दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार होगा।

Add caption



➬ भारत 2020 में 5G टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India




   ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग बनाकर हजारों रुपए कमाए फ्री में |


जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें धन्यवाद हमारी अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े

1 comment: