Protected by Copyscape WHATSAPP SECRET 9 ट्रिक्स , WHATSAPP ki setting kese kare - What’s app IndiaP

What’s app IndiaP

Important news, Tech ,careers,New india, Online Earn, Movies,helping ideas, homemade,

Search

Breaking

19 July 2020

WHATSAPP SECRET 9 ट्रिक्स , WHATSAPP ki setting kese kare

👇WHATSAPP SECRET 9 ट्रिक्स 👇
ये 9 धमाकेदार WHATSAPP SECRET ट्रिक्स आपको जरुर करने चाहिए ट्राई

WHATSAPP SECRET ट्रिक्स 09, WHATSAPP ki seting kese kare
WHATSAPP ki seting kese kare 

 दोस्तों  आपके पास स्मार्टफोन हैं तो उसमे व्हाट्सएप जरुर होगा , तो फिर आप  इसका उपयोग दिन में बहुत बार करते होंगे |

➤ तो क्या हम इसका पूरा उपयोग करते है और जरुरी सेटिंग आदि का उपयोग करते हैं|➤ तो आइये हम बताते हैं की आप व्हाट्सएप्प में क्या क्या कर सकते हैं |


  आज हम सभी - अपने फोन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है, हम  दिनभर  में इसका इस्तेमाल अनगिनत बार करते हैं। पर क्या हम सच में इसकी सेटिंग और क्षमता आदि का उपयोग करते हैं हम व्हाट्सएप्प में बहुत  कुछ बदलाव कर सकते हैं, जैसे :-  अगर आपकी चैट और कोई नहीं देखें ये कर सकते है  , आप इसे छिपा भी सकते हैं दूसरों से | 
➔ इसके अलावा  आप व्हाट्सएप्प में बहुत सारि सेटिंग कर के  सभी के बिच में मास्टर बन सकते है  ,और  अगर आप व्हाट्सएप्प पर online है और किसी को भी पता ना चले की आप online है  ये छिपा भी सकते है |हम आपको और भी बहुत सरे फीचर के बारे में बता रहे हैं आप इन्हें आसानी से सिख  सकते हैं|
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि व्हाट्सएप्प में आखिर आप क्या - क्या कर सकते हैं।


1. बबल मैसेज 
👉 बबल मैसेज ये व्हाट्सएप्प पर एक ऐसा अलग फीचर है। इस फीचर में आपकी फोन स्क्रीन पर एक छोटा सा गोल बबल नजर आता है, इस गोल बबल  में आपको मैसेज भेजने वाले की फोटो दिखाई देगी । कई मोबाइल में ये फीचर पहले से ही आता है ,अगर ये फीचर फोन में नहीं हैं तो  इसके लिए आपको एक app  को डाउनलोड करना है  ये एप्प का नाम “व्हाट्सबबल” है, इसको  व्हाट्सएप्प के साथ सिंक करना  होगा । अब आपको बबल नोटिफिकेशन मोड को ऑन करना  होगा |

2 . आपके मैसेज कौन पढ़ रहा है 
👉 व्हाट्सएप्प में जाए तिन डॉट वाले मेनू पर क्लिक करें, और निचे व्हाट्सएप्प वेब पर क्लिक करें. अगर एप्प का उपयोग हो रहा है तो व्हाट्सएप्प लिंक यहाँ पर दिखाई देगी इसे  फॉलो करें और QR Code को स्कैन करें |यदि इसमें कोई भी link  दिखाई नहीं  दे रही है  तो यह आपके लिए अच्छा होगा। इसका मतलब है कि PC का इस्तेमाल करके आपके मैसेज अन्य कोई नहीं पड़ रहा है। अगर आपको एक कंप्यूटर दिखाई दे रहा  है, तो ये आपके लिए चिंता की बात है, क्योंकि आपके मैसेज  कोई न कोई जरुर पढ़ रहा है।
3 . जरुरी  मैसेज कैसे जल्दी से खोजें
👉 आप चाहते हैं जरुरी मैसेज बड़ी आसानी से खोज सकें तो आपको अपने समय को बर्बाद करने की अवश्यकता नहीं है, अगर आपका कोइ जरुरी मैसेज हैं तो आप इसे बड़ी आसानी से स्टार करके रख सकते हैं, और जब भी आपको इस मैसेज की आवश्यकता होगी ये मेसेज स्टार में मिल जायेगा |
मेसेज को स्टार करने के लिए आपको उस चेट में जाये और जो भी मसेज है उसे क्लिक करके रखे ऊपर आपको स्टार दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे | और अब इस मेसेज को देखना है  तो आप व्हाट्सएप में मेन मेनू में जाये इसमें आपको starred messages दिखाई देगा उस पर क्लिक करे इसमें होंगे मेसेज |
या फिर आप मेसेज सर्च भी कर सकते है |

4 . वॉयस मैसेज को कैसे करें म्यूट 
👉 जब भी कोई मैसेज आता है तो मोबाइल उसे अपने आप पढ़ने लगता है यह फीचर आपको अच्छा नहीं लगता होगा इसे बंद करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन को अपने कान के पास ले जाना होगा इसके बाद व्हाट्सएप खुद ही लाउड स्पीकर को इनर स्पीकर में बदल देगा यह आपको कैसे पता चलेगा कि यह ऑन है या ऑफ है आपको बता दें कि व्हाट्सएप हमारी सोच से ज्यादा समझदार है |

5 . फेक कांटेक्ट को कैसे पहचानें
👉 यदि आपको कोई फेक मैसेज करता है तो वह आदमी एक फ्री नंबर से आपको मेसेज करेगा आपको इसके बारे में पता करने के लिए उस नंबर पर दोबारा कॉल करना होगा जिससे यह पता चल जाए कि वह नंबर बोर्ड है या कोई नंबर है |

6 . व्हाट्स एप  में ऑटो डाउनलोडिंग केसे बन्द करे |
👉 आपको अपने एंड्राइड फोंस के व्हाट्सएप  में  मेन सेटिंग में जाना होगा|
 अब आपको data and storage usage में  जाना होगा|
 अब अगर आपको मोबाईल डाटा से कुछ भी डाऊनलोड नहीं करना है तो आप चारो ओपसन से राइट का निसान हटा दे |
अगर आपको  फोटो ,आडिओ ,विडिओ ,डॉक्यूमेंट डाऊनलोड करना है तो इन चारो ओपसन पर  राइट का निसान लगा दे |
अब अगर आपको वाय फ़ाई से कुछ भी डाऊनलोड नहीं करना है तो आप चारो ओपसन से राइट का निसान हटा दे |
अगर आपको वाय फ़ाई से  फोटो ,आडिओ ,विडिओ ,डॉक्यूमेंट डाऊनलोड करना है तो इन चारो ओपसन पर  राइट का निसान लगा दे |
आप अपने अनुसार जो भी डाऊनलोड करना है उस पर क्लिक कर दे |

7.  आपको ब्लॉक किसने किया है कैसे पता करे 
👉 अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो आप कैसे पता करें सबसे पहले उस के कांटेक्ट में जाए तो आपको वह ऑनलाइन नहीं दिखेगा और उसकी फोटो भी दिखाई नहीं देगी और लास्ट सीन भी दिखाई नहीं देगा और आपके मैसेज पर एक ही टिक दिखाई देगा इससे समझ जाइए कि आपको उसने ब्लॉक कर दिया है 

8. बिना ग्रुप बनाएं सभी को एक साथ मेसेज कैसे भेजे 
👉 इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप में जाना होगा इसके बाद मेन मेन्यू में जाए और आपको मेनू में एक ऑप्शन न्यू ब्रॉडकास्ट  दिखाई देगा उस पर क्लिक करें अब आपको सारे कांटेक्ट और ग्रुप दिखाई देंगे इसमें जिसको जिसको मैसेज करना है उस पर क्लिक करें और आगे बढ़े और बस जो मैसेज भेजना है वह लिख ले और सेंड कर दे सभी को मैसेज चला जाएगा  |

9. अगर आपको मैसेज अलग स्टाइलिश में भेजना है 
👉 तो आप अपने व्हाट्सएप में जाए अब उसमें यदि आपको आपका मैसेज बोल्ड अक्षर में लिखकर भेजना है तो मैसेज के स्टार्टिंग में * स्टार लगाए और आखरी में * स्टार लगाकर सेंड कर दें इससे वह बोल्ड भाषा में सेंड हो जाएगा |
यदि आपको आपका मैसेज इटैलिक में भेजना है तो आपको _ इस साइन का उपयोग करना होगा मैसेज के पहले और मैसेज के बाद _ इस साइन का उपयोग करें तो मैसेज इटैलिक में सेंड हो जाएगा |



➬ भारत 2020 में 5G टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India




   ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग बनाकर हजारों रुपए कमाए फ्री में |

No comments:

Post a Comment