Arogya Setu App,आरोग्य सेतु एप
कैसे करें डाउनलोड और उपयोग
क्या हैं आरोग्य सेतु एप
कैसे काम करता है
क्यों उपयोग करना चाहिए
Arogya Setu App,आरोग्य सेतु एप |
➤ भारत सरकार ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए बीमारी का पता लगाने के लिए एक एप्लीकेशन लॉन्च की है इसका नाम है आरोग्य सेतु एप |
➤ सरकार ने इस वायरस से लड़ने के लिए सभी लोगों को सचेत और उसे डाउनलोड कर इसका उपयोग करने के लिए अपील की है इसकी वजह से वाइरस संक्रमित व्यक्ति का पता लगाया जा सकता है उस व्यक्ति के पास कितने लोग वाइरस संक्रमित है उसका भी पता लगाया जा सकता है |
सरकार ने Coronavirus से निपटने और इसके लक्षणों की पहचान में आम आदमी की मदद के लिए Arogya Setu App लॉन्च कीया है। ➤ यह ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
➤ यह ऐप आपको बताता है की आप गलती से भी किसी Covodi-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए |
➤ ये ऐप आपको चेकअप की सुविधा भी देता है जिससे आपको पता लग जायेंगा कि कहीं आप भी तो संक्रमित नहीं हैं। ये ऐप देश में 11 भाषाओं में लॉन्च किया गया है यह ऐप आपके हर सवाल का जवाब देगा ।
ये एप केसे काम करता है
➤ जिस व्यक्ति के मोबाइल में Arogya Setu App इंस्टॉल है और वह व्यक्ति किसी ऐसी जगह जाता है जहां पर भीड़ हो कोई अन्य व्यक्ति वायरस से ग्रसित है तो ये एप व्यक्ति को अलर्ट कर देता है की यहाँ पर वाइरस संक्रमित व्यक्ति है आप अपनी दिशा बदल ले | जब वो किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ जाता है। यह ऐप इस अलर्ट को यूजर के ब्लूटूथ कनेक्शन और मोबाइल नंबर को ट्रैक करके भेजता है।
एप डाउनलोड और उपयोग
➤ आरोग्य सेतु ऐप को आसानी से गूगल प्लेस स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। पर ध्यान रहे की आप आधिकारिक और सही ऐप डाउनलोड कर रहे हैं | इसे NIC ने पब्लिश किया है।इसका उपयोग करने के लिए आपको अपने मोबाईल नंबर से इसे रजिस्टर करना होगा
फोन नंबर डालते ही एक OTP आएगा जिसे एंटर करते ही आप रजिस्टर हो जाते हैं।
➤ इसके बाद ये आपसे कुछ परमिशन्स मांगेगा और जिसमें आपसे GPS लोकेशन ओन करने के लिए कहेगा |
➤ रजिस्टर होने के बाद यह आपकी पर्सनल जानकारी पूछता जिसमें आपक नाम, लिंग, उम्र, पेशा और 30 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री शामिल है |
इसके बाद आप अपनी मनचाही भाषा चुन सकते हैं।
➤ इसका उपयोग करना बहुत आसान है। इसमें आपसे कुछ सवाल किए जाते हैं जिससे पता लगता है कि आप कहीं संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए। साथ ही अगर किसी के संपर्क में आते हैं तो यह आपको तुरंत अलर्ट भी करता है। जब भी आप किसी हाई रिस्क कैटेगरी में जाते हैं तो यह आपको तुरंत अलर्ट करेगा।
➤ ऐप में Covid-19 हेल्प सेंटर के नंबर्स की लिस्ट दी गई है। साथ ही आप इसमें सेल्फ असेसमेंट भी कर सकते हैं।
➤ यु मनो तो ये एप आपके लिए जीवन रक्षक हैं क्यों की ये आपको पूरी तरह सुरक्षित रहने में आपकी मदत करता है |
➥जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें धन्यवाद हमारी अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े
😏 Thanks For Watching 😏
➬ कैसा मोबाइल खरीदना चाहिए
➬ कंप्यूटर तथा लैपटॉप में वाट्स एप केसे चलाये
➬ क्या आपका फोन हेक हो गया है,phone hacked
➬ Aadhar Card Download Kaise kare , घर बैठे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
➬ 12वी क्लास के बाद क्या करे ,What to do after 12th
➬ 10वीं के बाद क्या करे,10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले,What to do after 10th➬ भारत 2020 में 5G टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India
😏 कोई जरूरी नहीं होता किसी मोबाइल के कैमरे का मेगापिक्सल ज्यादा हो तो , वह अच्छे कैमरे वाला मोबाइल होंगा 😏
No comments:
Post a Comment