👇Aadhar Card Download Kaise kare👇
⬇घर बैठे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे⬇
Aadhar Card Download Kaise kare |
➢ अगर आपको तुरंत आधार कार्ड की जरूरत है तो आप खुद मोबाइल या कंप्यूटर में आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |
➢ या फिर आधार कार्ड खो गया है और आपको किसी कार्यालय में आधार कार्ड की जरुरत है और आपका काम आधार कार्ड की वजह से रुका हो तो यहाँ पर मन में एक ही सवाल आता है मै आपना आधार कार्ड कहा से लाऊ | तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है आप बिलकुल सही रास्ते पर है इसे पूरा पढ़े , जहा पर हम आपको बताएँगे की कैसे आधार कार्ड को download करे |
➢ आधार कार्ड एक ऐसा पहचान कार्ड बन चूका है जो की इंडिया के हर नागरिक के लिए अनिवार्य है भारत सरकार ने आधार कार्ड को हर काम के लिए अनिवार्य कर दिया है चाहे वह काम छोटा हो या फिर बड़ा हो |
➢ यहाँ तक की अगर आपको एक सिम कार्ड भी लेना हो तो आधार कार्ड का होना जरुरी है |
➢आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपके पास मुख्य रूप से 3 डॉक्यूमेंट में से कोई एक का होना बहुत जरुरी है |- Aadhar Number / आधार कार्ड नंबर
- Aadhar virtual ID VID / आधार वि. आई. डी. नंबर
- Name And Date Of Birth / नाम और जन्म तारीख
➢ आधार कार्ड PDF फ़ाइल के साथ डाउनलोड होता है जिसमे पासवर्ड होता है | जिसका आधार कार्ड है उसके नाम के सुरु के 4 अक्षर और जन्म तारीख का सन जो 4 अंको का होता है | उसकी आवश्कता होगी |
👇आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे👇
➢ आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस https://uidai.gov.in वेबसाईंट website पर जाये |➢ या जाने के लिए यहाँ पर click करे UIDAI
➢ अब आप निचे फोटो में देखे
➢ आपको ब्लू लाइन में मेनू दिखेंगे जिसमे My Aadhar पर क्लिक करे |
Aadhar Card Download Kaise kare |
1- अगर आपके पास आधार नंबर है तो आधार के निचे क्लीक करे और आधार नंबर डाले |
2- या अगर आपने 2-4 दिन पहले आधार बनाया है तो आपको वहा से enrolment ID मिली होगी
तो इस enrolment ID पर क्लीक करे | enrolment ID वाला नंबर डाले |
उसके बाजु में समय और टाइम डाले |
3- या अगर आपके पास 16 no की VIRTUAL ID है तो उस पर क्लीक करे |
जो आधार कार्ड में आधार नंबर के नीचे 16 no की VIRTUAL ID होती है |
2- या अगर आपने 2-4 दिन पहले आधार बनाया है तो आपको वहा से enrolment ID मिली होगी
तो इस enrolment ID पर क्लीक करे | enrolment ID वाला नंबर डाले |
उसके बाजु में समय और टाइम डाले |
3- या अगर आपके पास 16 no की VIRTUAL ID है तो उस पर क्लीक करे |
जो आधार कार्ड में आधार नंबर के नीचे 16 no की VIRTUAL ID होती है |
एसा दिखेगा मास्क वाला आधार कार्ड
➢ निचे उस OTP (One Time Password) को भरे
➢ निचे फोटो में देखे Verify & Download का बटन होगा इस बटन पर टिक करना है
➢आधार कार्ड को खोलने के लिए पासवर्ड मांगेंगा |
➢जिसका आधार कार्ड है उसके नाम के सुरु के 4 अक्षर और जन्म तारीख का सन जो 4 अंको का होता है वह पासवर्ड होगा | जैसे - SAGAR और उसकी जन्म तारीख 12-02-1999 है |
तो पासवर्ड होगा SAGA1999 ये |
आपका आधार कार्ड पासवर्ड खुल जायेगा |
➢आप इसका स्क्रीन शॉट लेले ये फोटो होगी |
➢अगर आपको आधार कार्ड बिना पासवर्ड के साथ चाहिए तो PDF खोले और उसमे प्रिंट का ओपसन होगा पर क्लीक करे और सेव कर ले ये बिना पासवर्ड के होगा |
➥जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें धन्यवाद हमारी अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े
Thanks for information
ReplyDeleteभूगोल के क्षेत्र में भी हैं जॉब्स की अपार संभावनाएं👇
ReplyDeleteविद्यार्थियों के बीच में यह एक आम धारणा है कि भूगोल के नीरस विषय है और इसकी पढ़ाई करने के बाद नौकरी आसानी से नहीं मिलती है। लेकिन यह एक गलत धारणा है क्योंकि एक विषय के रूप में भूगोल जितना व्यापक है, उसमें रोजगार की संभावनाएं भी उतनी ही अधिक हैं। यदि आपमें जोश और रोमांचकारी कैरियर बनाने की इच्छाशक्ति है तो बदलते हुये इस नए दौर में इस विषय का सही तरीके से अध्ययन करके एक ऐसा करियर बना सकते हैं, जिसमें प्रतिष्ठा तो मिलती ही है, साथ में भारी-भरकम पैकेज की भी अपार संभावनाएं हैं। और अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये