12वी क्लास के बाद क्या करे ,What to do after 12th
12वीं पास करने के बाद क्या करे |
12वीं पास करने के बाद क्या करे |
What to do after 12th |
➢ आप 12वीं कक्षा के छात्र हैं और आपकी बोर्ड-परीक्षा की तैयारी चल रही हैं तो आपके दिमाग में एक सवाल जरुर आता होगा या फिर आपके माता-पिता और रिश्तेदार एक प्रश्न जरुर पूछते होंगे कि 12 वीं के बाद क्या करना है , कौन से क्षेत्र में जाना है | आगे क्या करना है 12वीं में ही अधिकतर छात्र ये तय कर लेते हैं | कि उन्हें , कौन से रास्ते पर जाना है आदि | लेकिन आपको भविष्य में क्या करना है कुछ छात्रो ये तय नहीं कर पाते , कि करियर में कौन सा फील्ड सही होगा इस प्रश्न को लेकर छात्र हमेशा परेशान रहते हैं |
➬ Aadhar Card Download Kaise kare , घर बैठे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
⬇ यह निर्णय महत्वपूर्ण क्यों है ⬇
➢ सही कोर्स लेना 12 वीं के छात्रों के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि आपके द्वारा लिया गया निर्णय पर करियर बनता है | ये निर्णय आपको नये रास्ते दिखायेगा हैं अगर आप अपनी रूचि-क्षमता तथा प्रतिभा के विपरीत कैरिअर बनाते हैं तो इस गलती का खामियाजा भुगतना ही होगा इससे छात्रों का महत्वपूर्ण समय भी बर्बाद होता है | आपकी जीवन भर की मेहनत बेकार जाती है |
⬇ यह निर्णय कठिन क्यों है ⬇
➢ यह महत्वपूर्ण निर्णय के साथ-साथ कठिन इसलिए है क्योंकि आज बहुत सारे करियर कोर्स की भरमार है | यह कठिन है क्योंकि आप अपने रुचि, क्षमताओं के अनुसार निर्णय नहीं ले पाते, लेकिन समय के साथ सावधानी के साथ निर्णय लिया जाए तो आप एक सही निर्णय ले सकते हैं | बदलते समय के कारण निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज हो चुकी है ,परेशान होने की आवश्यकता नहीं क्योंकि बदलते समय के साथ कॉलेज में बहुत सारे नए कोर्सेज आ चुके हैं, जैसे ग्राफिक डिजाइनर ,एथिकल हैकर ,टीवी टेस्टर ,प्रोफेशनल फोटोग्राफर यह कोर्स आपको एक नए कैरियर की ओर ले कर जाएंगे आदि |⬇ ये रास्ते सही है या गलत ⬇
➢ बदलते समय के साथ लीए गए कैरियर के निर्णय सही होने के साथ-साथ गलत भी साबित हो रहे हैं |जीवन में कभी ऐसा ना करें कि जो आप से नहीं हो पा रहा है आप उसके पीछे दौड़ रहे हैं या फिर आपके दोस्त ने जो रास्ता अपनाया है आप भी वही रास्ता अपनाकर चले ऐसा इसलिए नहीं करना है क्योंकि शायद यह आपके रुचि से अलग हो और आपका दोस्त आगे निकल जाए और आपको भविष्य में पछताना पड़े इसीलिए कभी भी दोस्त के चक्कर में ना पड़े , फ्रेश दिमाग से सोचे तब कोई भी करियर ऑप्शन को चुनें |⬇ कैसे करें सही कैरियर कोर्सेज का चयन ⬇
अपनी रुचि का हमेशा रखें ख्याल :-
➢ अगर आप 12वीं पास हो चुके हो तो, आपको एक बात पर जरुर ध्यान देना चाहिए कि आपकी इच्छा क्या है ,आपकी रुचि क्या है ,आपका जुनून क्या है, क्या पसंद है ,इन सभी की अच्छी तरह से पहचान करके सही करियर कोर्स का चयन करना चाहिए | आप किस रास्ते पर जाना चाहते हैं ,भविष्य में क्या करना चाहते हैं ,भविष्य में आपके लिए क्या फायदेमंद होगा -यदि आप इन बातों पर ध्यान देंगे तो आपको बिल्कुल क्लियर हो जाएगा कि आपको भविष्य में कौन से कैरियर कोर्स का चयन करना है | उदाहरण के लिए आपको पढ़ना केमिस्ट्री है और आप ने ले लिया कला संग्रह ऐसा ना करें क्योकि आपका कैरियर बिगड़ सकता है |12 वीं पास के बाद उपलब्ध महत्वपूर्ण कोर्स
➢ 12 वीं के बाद अधिकतर भारतीय छात्र दो ही कोर्सेज मेडिकल और इंजीनियरिंग को करियर कोर्स के रूप में देखते हैं | भटके नहीं बदलते समय में आपके पास बहुत सारे करियर विकल्प उपलब्ध है पुरानी सोच को भूल जाओ छात्र अपनी मेहनत से इन नए कोर्सेज को चुन कर सफलता प्राप्त कर रहे हैं |
➧ इंजीनियरिंग :-
➢ 12वीं पास होने के बाद छात्रों के द्वारा पसंद किया जाने वाला कोर्स इंजीनियरिंग ही है जिसकी तरफ सबसे ज्यादा छात्र आकर्षित होते हैं मैथ्स ,फिजिक्स ,केमिस्ट्री विषय की पढाई होती है | कोर्स की डिमांड बढ़ने के कारण इन कोर्स में कोम्पीटेसन बहुत अधिक है | इस कोर्स का चयन करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है | इसके लिए परीक्षा JEE पास करना पड़ता है आदि | जो पूरे देश के इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित की जाती है इसमें लगभग लाखो छात्र एग्जाम देते हैं | इसमें लाखों छात्र एग्जाम इसलिए देते हैं क्योकि इंजीनियरिंग एक सबसे एक लोकप्रिय कोर्स है | इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लोकप्रिय विषय इलेक्ट्रिकल ,सिविल ,मैकेनिकल ,कंप्यूटर साइंस आदि पसंदीदा इंजीनियरिंग कोर्स ,इसके अलावा टेक्सटाइल,नैनो टेक्नोलॉजी, ओसियन इंजीनियरिंग ,पेट्रोकेमिकल, ये कोर्स आजकल बहुत सारे कॉलेजों में उपलब्ध है इत्यादि |
➧ मेडिकल साइंस :-
➢ कॉमर्स से 12वीं कक्षा पास कर चुके छात्रो का कोलेज में मनपसंद विषय चार्टर्ड एकाउंटेंसी होता है | इसमें सरकारी कानूनों ,कंपनियों के वित्तीय मामले ,लेखा परीक्षा रिपोर्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही वित्तीय लेनदेन, कराधान आदि विषयो का अध्ययन किया जाता है |
➢ इसके आलावा छात्रो को बीकॉम, बिजनेस मैनेजमेंट (बीबीए), लॉ , बीकॉम (एच), सीएस , अर्थशास्त्र (एच) , ट्रेवल एंड टूरिज्म आदि का अध्ययन करने को मिलता है | निवेश बैंकर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, ब्रांड मैनेजर आदि में करियर बनाया जा सकता है | इस कोर्स से जॉब में लगभग कंप्यूटर पर ही काम मिलता है |
➧ आर्ट्स :-
➢ 12वी के बाद आर्ट्स एक ऐसा विषय है जिसमे बहुत सारे कोर्स होते है और छात्रों के पसंदीदा भी है | क्लास में सबसे ज्यादा छात्र इसी में होते है इस विषय में छात्रों की रूचि भी ज्यादा होती है मास कम्युनिकेशन, विज्ञापन, पत्रकारिता , ग्राफिक्स डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग , मनोविज्ञान , इतिहास , समाजशास्त्र,फोटोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, आदि कोर्स होते है साथ ही बड़े लेवल पर रिलीजियस स्टडी , लिंग्विस्टिक, फॉरेन लैंग्वेज , आर्ट रेस्टोरेशन, कला इतिहास , फिल्म निर्माण आदि |इसका अध्ययन कर ईसमें आप अपना करियर बना सकते हैं |
प्रवेश परीक्षा की जानकारी
➢ जब छात्र 12वी पास हो जाते है तो वे आगे भविष्य के लिए बहुत परेसान होते है
उन्हें आगे क्या करना है
कौन से कोलेज में एडमिशन लेना चाहिए
कौन सा subject लेना चाहिये
कौन सा कोलेज आपके लिए सही होगा आदि
➢ इंजीनियरिंग, आर्ट, मेडिकल, कॉमर्स या अन्य कोर्स लगभग सभी कॉलेजो में उपलब्ध होते है इन कोर्स में लाखो लोग प्रवेश फॉर्म भरते है, इसके लिए प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाए आयोजित की जाती है | इस परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर छात्रों का चुनाव किया जाता है या फिर अधिकतर कोलेजो में 12वी में प्राप्त अंको के आधार पर सलेक्सन किया जाता है |
➢ कोलेज में एडमिशन के लिए लगभग 3 चरण होते है 3 चरण के बाद आखरी सलेक्सन लिस्ट तैयार होती है जिसको CLC राउंड बोलते है इसमें यदि कॉलेज में सीट खाली होगी तो उसमे एडमिशन दे दिया जाता है या तो अगर आप ने आखरी तारीख के पहले कोलेज में फॉर्म जमा कर दिये तो पहले आओ पहले पाओ हो सकता है |
इसके बाद भी आपका कोलेज में एडमिसन नहीं होता है तो आप प्राईवेट कोलेज में एडमिसन ले सकते है |
⬇ मैथ्स ग्रुप्स के लिए ⬇
➢ अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज :-
- B.Sc. आईटी
- B.Sc. कंप्यूटर साइंस
- B.Sc. केमेस्ट्री
- B.Sc. मैथेमेटिक्स
- B.Sc. फिजिक्स
- B.Sc. होटल मैनेजमेंट
- B.Sc. नौटिकल साइंस
- B.Sc. इलेक्ट्रानिक्स
- B.Sc. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
➢ इंजिनीयरिंग कोर्सेज :-
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- सिविल इंजीनियरिंग
- केमिकल इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग आदि ब्रांच होती है |
साइंटिस्ट, इंजीनियर,सरकारी कर्मचारी,लॉयर, फार्मासिस्ट,पायलट, आर्किटेक्ट्स टीचर, कंप्यूटर विशेसज्ञ, मैनेजर,डिजाइनर,आदि बन सकते हैं |
⬇ बॉयोलोजी ग्रुप के लिए ⬇
➢ अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज :- बीडीएस (दंत चिकत्सा)BAMS (आयुर्वेद)
➢ मेडिकल कोर्सेज :-
- BHMS (होम्योपैथी)
- B.PHARMA (फार्मेसी)
- BPT (फिजियोथेरेपी)
- BAMS (आयुर्वेदिक चिकित्सा)
- BASLP(ऑडियोलॉजी और स्पीच-लैंग्वेज थेरेपी)
➢ मेडिकल कोर्सेज :-
- B.Sc. बायोकेमेस्ट्री
- B.Sc. बायोलॉजी
- B.Sc. एनवायरनमेंट साइंस
- B.Sc. बायोटेक्नोलॉजी
- B.Sc. नर्सिंग
- B.Sc. अक्यूपेशनल थेरेपी
- B.Sc .फिजियोथेरेपी
- B.Sc. रेडियोलोजी
- B.Sc. बायो इन्फॉर्मेटिक्स
- B.Sc. एन्थ्रोपोलॉजी
- B.Sc. माइक्रोबायोलॉजी
- B.Sc. जुलॉजी
- B.Sc. फोरेंसिक साइंस
- B.Sc. एग्रिकल्चर
- B.Sc. पैथोलॉजी
आप डॉक्टर, दंत चिकित्सक, साइंटिस्ट, फार्मासिस्ट, ऑर्थोडोन्टिस्ट, नर्स, डॉक्टर बन सकते है,और ये टीचर, लॉयर, डिजाइनर आदि बन सकते है |
👇 मैथ्स / बायोलोजी ग्रुप वाले छात्र ये कोर्स भी ले सकते है
बिजनेस में :-
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
- बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस)
- बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (बीएमएम)
- बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम)
- इंटीग्रेटेड बीबीए + एमबीए प्रोग्राम (5 साल)
- बीकॉम (सांख्यिकी / गणित)
- बीएसडब्ल्यू - सोशल वर्क
- मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
- एनिमेशन और मल्टीमीडिया
- इवेंट मैनेजमेंट आदि |
⬇ कॉमर्स ग्रुप के लिए ⬇
पसंदीदा कोर्स - अर्थशास्त्र (इकोनोमिक्स)
- अंग्रेज़ी
- अकाउंटेंसी (लेखाकर्म)
- बिजनेस स्टडीज / ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कॉमर्स
- मैथमेटिक्स
- इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिसेज
डिग्री लेवल कोर्सेज :-
- बी.कॉम
- बीबीए / बीएमएस
- बीए + एलएलबी
- बीबीए + एलएलबी
- बीसीए
प्रोफेशनल कोर्सेज :-
चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए)
- सीपीटी
- आईपीसीटी
- आर्टिकलशिप / ट्रेनिंग
- सीए
कंपनी सचिव (कंपनी सेकरेट्री) :-
- फाउंडेशन प्रोग्राम
- कार्यकारी कार्यक्रम (एक्सक्यूटिव प्रोग्राम)
- प्रोफेशनल प्रोग्राम
CMA - लागत और प्रबंधन लेखाकार (कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंट) :-
CFP - सर्टिफाइड फायनेंसियल प्लानर आदि |
⬇ आर्ट्स ग्रुप के लिए ⬇
➢ मानविकी(ह्यूमेनिटी) :-- हिस्ट्री
- लैंग्वेज
- लिटरेचर
- लॉ
- फिलोसोफी
- रिलीजन
- परफॉर्मिंग आर्ट्स
- एन्थ्रोपोलॉजी
- कम्युनिकेशन
- सोसियोलॉजी
- साइकोलॉजी
ललित कला (फाइन आर्ट्स) :-
दृश्य कला (विजुअल आर्ट्स) :-
- पेंटिंग
- ड्राइंग
- स्कल्प्चर (मूर्ति कला)
- फोटोग्राफी
- कन्सेप्चुअल आर्ट्स
- आर्किटेक्चर
- बुनाई (विभिंग)
- कपड़े (फेब्रिक्स)
- परफॉर्मिंग आर्ट्स
- म्यूजिक
- थिएटर
- डांस
- गायन (सिंगिंग)
- अभिनय (एक्टिंग)
- कॉमेडी
- डायरेक्शन
- कोरियोग्राफी
- एडिटिंग
- मार्शल आर्ट
साहित्यिक कला (लिटरेरी आर्ट्स) :-
- कविता
- उपन्यास
- छोटी कहानियाँ
- महाकाव्य
- राइटिंग्स
बैचलर डिग्री कोर्स :-
- इतिहास में बीए
- भूगोल में बीए
- राजनीति विज्ञान में बीए
- लोक प्रशासन में बीए
- अंग्रेजी साहित्य में बीए
- अर्थशास्त्र में बीए
टेक्नीकल कोर्सेज :-
- बीसीए - बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
- बी.आर्क - बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर
लॉ कोर्सेज :-
- बीए + एलएलबी - बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ
- बीबीए + एलएलबी - बैचलर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ
मैनेजमेंट कोर्सेज :-
- बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन )
- बीएमएस (बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज )
- एकीकृत बीबीए + एमबीए प्रोग्राम (5 साल की अवधि)
- बीएचएम (बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट)
- रीटेल मैनेजमेंट (डिप्लोमा)
फैशन डिजाइन / डिजाइन कोर्सेज :-
- बैचलर ऑफ टेक्सटाइल डिज़ाइन
- बैचलर ऑफ डिज़ाइन (एक्सेसरी)
- बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन
- बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग
- बैचलर ऑफ प्रोडक्ट डिज़ाइन
- फर्नीचर और इंटीरियर डिजाइन कोर्सेज
- बैचलर ऑफ डिजाइन (लेदर)
- बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी
परफॉर्मिंग आर्ट्स कोर्सेज :-
ये कोर्स से आप बिजनेस मैनेजर, वकील, संगीतकार, डांसर, कलाकार, अभिनेता, व्यापारी, अर्थशास्त्री, सांख्यिकीविद्, वास्तुकार, फैशन डिजाइनर, लेखक, इतिहासकार आदि बन सकते है |
➥जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें धन्यवाद हमारी अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े
😏 Thanks For Watching 😏
➬ कैसा मोबाइल खरीदना चाहिए
➬ फेशबुक पेज केसे बनाए ओर कमाये
➬ घर बैठे गैस सब्सिडी कैसे चेक करे ,कोन सा बैंक खाता है
➬ Arogya Setu App,आरोग्य सेतु एप
➬ gmail अकाउंट डिलीट केसे करे
➬ कंप्यूटर तथा लैपटॉप में वाट्स एप केसे चलाये
➬ क्या आपका फोन हेक हो गया है,phone hacked
➬ Aadhar Card Download Kaise kare , घर बैठे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
➬ 12वी क्लास के बाद क्या करे ,What to do after 12th
➬ अब देशी विदेशी भाषा सिखना हुआ बहुत आसान वो भी घर बैठे➬ भारत 2020 में 5G टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India
➬ सभी टोल नाके पर 15 जनवरी से वाहनों के लिए फास्टैग (fastag)अनिवार्य है
😏 कोई जरूरी नहीं होता किसी मोबाइल के कैमरे का मेगापिक्सल ज्यादा हो तो , वह अच्छे कैमरे वाला मोबाइल होंगा 😏
Good information
ReplyDeletevery good information frinds ,apki post bhahut achhi lagi thanku frind'computer science and engineering kya hei'
ReplyDeleteVery nice post 👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻
ReplyDelete12th ke Baad Kya kare? 12वी के बाद जानिए करियर के अवसर:- जब एक किशोर 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने कैरियर के लिए आगे का रास्ता (12th ke Baad Kya kare) चुनने की होती है। यह आयु किशोरवस्था और युवावस्था का संधिकाल होता है जिसमें किशोर को एक उपयुक्त मार्गदर्शक की और अधिक जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करे