Protected by Copyscape अच्छे कैमरे (megapixel) वाला मोबाईल केसे पता करे ,mobile with highest megapixel camera - What’s app IndiaP

What’s app IndiaP

Important news, Tech ,careers,New india, Online Earn, Movies,helping ideas, homemade,

Search

Breaking

12 January 2020

अच्छे कैमरे (megapixel) वाला मोबाईल केसे पता करे ,mobile with highest megapixel camera

  Mobile  Megapixel 


😏कोई जरूरी नहीं होता किसी मोबाइल के कैमरे का मेगापिक्सल ज्यादा हो तो , वह अच्छे कैमरे वाला मोबाइल होंगा 😏



 भारत में कई सारी मोबाइल कंपनियां अपना मोबाइल बेचने के लिए ज्यादा मेगापिक्सल वाले मोबाइल फोन बनाती हें | इन मोबाइल कंपनियों ने भारत में ऐसा माहौल बना दिया है की अच्छे कैमरे की गारंटी देते हैं |ज्यादातर  भारतीय लोग कैमरा देखकर मोबाइल खरीद लेते हैं और बाद में पछताते हैं | इनसे अच्छी फोटो खींची जाती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है 







  किसी भी मोबाइल में सबसे अच्छा कैमरा कई चीजों पर निर्भर करता है आज हम आपको ऐसे बहुत सारी चीजों के बारे में बताएंगे जिससे आप किसी भी  मोबाइल में  अच्छा कैमरा  पहचान सके |

मोबाइल फोन का कैमरा तब अच्छा होता है जब उसमें अच्छी क्वालिटी वाला लेंस ,इमेज सेंसर, अपर्चर, फ्लैश ,जूम ,मेगापिक्सल और भी चीजें मौजूद हो |




 ➤ मेगापिक्सल  (megapixel) 

 फोन खरीदते वक्त हमें मेगापिक्सल की संख्या का ध्यान रखना आवश्यक है पर कंपनियां हमें एक छोटे इमेज सेंसर में ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा बनाकर देते हैं  जितने बड़े साइज का पिक्सेल होगा उस पर ज्यादा लाइट पड़ेगी, जिससे  अच्छी क्वालिटी की पिक्चर ली जा सकती है पर मेगापिक्सल तो इससे बढ़ जाता है लेकिन फोटो की क्वालिटी नहीं होती हे | 
जबकि बड़े इमेज सेंसर वाले  कैमरे में अगर कम मेगापिक्सल हो तो , इससे  फोटो लेने से अच्छे स्मार्टफोन वाले कैमरे के जैसी फोटो आती हे |

 ➤ हालाकि  की अब कई सारी स्मार्टफोन कंपनियां छोटे साइज के इमेज सेंसर  और ज्यादा मेगापिक्सल का उपयोग करके सॉफ्टवेयर की मदद से फोटो की क्वालिटी अच्छी बढ़ा देते हैं फिर चाहे बड़े इमेज सेंसर वाले कैमरे से फोटो ली गई हो या छोटे इमेज सेंसर वाले कैमरे से फोटो ली गई हो इसकी क्वालिटी अच्छी होती है |

पर क्वालिटी तो अच्छी कंपनी का मोबाइल ही देगा |

➤ इमेज सेंसर
 इमेज सेंसर,  इससे स्पष्ट होता है कि इमेज का कलर और अन्य चीजों की पहचान सेंसर करता है, इमेज सेंसर की माप नैनोमीटर में होती है मतलब जितना बड़ा इमेज सेंसर होगा, उससे ज्यादा अच्छी फोटो क्लिक होगी। ऐसे में जब भी फोन खरीदने जाएं, तो जरूर ध्यान दें, कि फोन का इमेंज सेंसर 9nm, 11nm या फिर अन्य साइज का है। 
अपर्चर
 ➤ मोबाइल कैमरे में जो f1.7, f2.0 की वैल्यू होती है। वहीं अपर्चर होता है। जीसमें f का मतलब फोकल लेंथ होता है  जितनी कम होगी f की वैल्यू  लेंस का दरवाजा उतना ज्यादा खुलेगा और ज्यादा लाइट अंदर जाएगी | उदाहरण के तौर पर अगर अपर्चर f1.4 है, तो ज्यादा अच्छा है और अगर f2.0 है, तो कम अच्छा है ।

➤ लेंस
फोन में जितनी अच्छी लेंस की क्वालिटी होगी फोन उतना ही बेहतर तस्वीर लेने में सक्षम होगा । फोन में ज्यादातर लेंस सोनी और अन्य कंपनियों के आते हैं। 2X और 8X में जूम को मापा जाता है ।


➤  फ्लैशलाइट 
 फ्लैशलाइट का उपयोग मोबाइल फोन में  रात में फोटो लेने के लिए किया जाता है आजकल कई  स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करते है जो बेहतर लाइट जनरेट करते हे फोन में कई कंपनियां दो फ्लैश लाइट देती हे | 
परन्तु आजकल स्मार्टफोन में नाइट मोड़ फोटो क्लिक करने के लिए दिया जाता है जो सॉफ्टवेयर और शटर स्पीड की मदद से काम करता है|

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें धन्यवाद हमारी अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े
😏 Thanks For Watching 😏

No comments:

Post a Comment