👉फेसबुक पेज क्या है
👉फेसबुक पेज से कैसे कमाते है
👉How to create facebook page
👉फेशबुक पेज केसे बनाए
➤ दोस्तों क्या आप जानते है की Facebook से कमाई की जा सकती है तो ये सच है ,हम सभी Facebook का उपयोग हर दिन करते हैं ,सिर्फ अपने दोस्तों से फोटो/वीडियो ,बातें शेयर करने और स्टेटस डालने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते है अब Facebook पेज से |
👀 Facebook Page बिल्कुल फ्री में बनता है।
➤ आपका कोई व्यापार है या आपकी कोई Website है तो आप फ्री में अपने Website का प्रमोशन और व्यापार Facebook से कर सकते है फ्री में, सिर्फ Facebook Page बनाकर। ये Facebook Page आपके Business और Website को आगे बढ़ाने में बहुत ज्यादा मदद करेगा |
➤ Facebook Page पर इनके अलावा हम फोटो - विडियो अपलोड करके भी कमाई कर सकते है या किसी की भी Website का प्रमोशन या व्यापार को Facebook Page पर प्रमोट करके आप उनसे भी कमाई कर सकते है |
Facebook पेज केसे बनाये
➤ आप किसी भी नाम का Facebook Page बना सकते है जो भी नाम आपको अच्छा लगे वो नाम आप रख सकते है, इसकी अच्छी बात ये है कि कोई भी व्यक्ति Facebook Page बना सकता है, सिर्फ उसके पास Facebook पर ID होनी चाहिए यदि आपका फेसबुक I D अकाउंट नहीं है तो आप पहले Facebook पर ID बना ले |
👉 इन पॉइंट को आप देख कर Facebook Page बना सकते है
👉 इन पॉइंट को आप देख कर Facebook Page बना सकते है
3- अब Create Page के Option पर Click करे | दूसरा पेज खुलेगा उसमें आपको Get Start पर क्लिक करना है |
4- अब आपको आपके पेज के लिए एक नाम चुनना है जो आप रखना चाहते है |और Next पर क्लिक कर दे।
5- अब आप से पूछा जायेगा की किस टाइप का पेज बनाना चाहते है किसी भी एक को सलेक्ट करे और Next पर क्लिक कर दे।
6- अब आपको वेबसाइट Add करने को कहा जाएगा या Skip पर क्लिक कर दे। आपका Facebook Page बन गया है |
7- अब आप अपने हिसाब से Profile Picture लगा दे |
8- अब आप अपने हिसाब से Cover Photo लगा दे |
👉 आपका Facebook Page पूरी तरह से तैयार है फोटो/वीडियो अपलोड करके आप कमा सकते है या अपने व्यापार और Website की फोटो/वीडियो अपलोड करके आप कमा सकते है जो भी आपको अच्छा लगे वो सब |
👉 ज्यादा like और watch टाइम ज्यादा है तो आप इस पेज को मोनाटाईज कर दे | आपकी कमाई सुरु |
👉 ज्यादा like और watch के लिए facebook page को दोस्तों या ग्रुप में ज्यादा शेअर करे |
➥जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें धन्यवाद हमारी अन्य पोस्ट को भी जरूर पढ़े
➬ घर बैठे गैस सब्सिडी कैसे चेक करे ,कोन सा बैंक खाता है
➬ Arogya Setu App,आरोग्य सेतु एप
➬ gmail अकाउंट डिलीट केसे करे
➬ कंप्यूटर तथा लैपटॉप में वाट्स एप केसे चलाये
➬ क्या आपका फोन हेक हो गया है,phone hacked
➬ Aadhar Card Download Kaise kare , घर बैठे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
➬ 12वी क्लास के बाद क्या करे ,What to do after 12th
➬ 10वीं के बाद क्या करे,10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले,What to do after 10th➬ भारत 2020 में 5G टेस्टिंग शुरु ,2020 -5G Start in India
😏 कोई जरूरी नहीं होता किसी मोबाइल के कैमरे का मेगापिक्सल ज्यादा हो तो , वह अच्छे कैमरे वाला मोबाइल होंगा 😏
No comments:
Post a Comment